भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की दिलचस्प कहानी और मजेदार कॉमिक थ्रिलर अंदाज ने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। हालांकि, भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है…
दरअसल, करण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इसमें राजकुमार और वामिका के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म की कहानी में हल्का-फुल्का ह्यूमर और थ्रिल का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
‘भूल चूक माफ’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो ‘भूल चूक माफ’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया। दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.5 करोड़ और पांचवें दिन 3.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह सिर्फ 5 दिनों में फिल्म का घरेलू कलेक्शन 37 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
सिर्फ भारत में ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्लोबली ‘भूल चूक माफ’ का कुल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये हो चुका है। यह आंकड़ा फिल्म के बजट को देखते हुए बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म की कमाई में और उछाल आएगा।
ये भी पढ़ें- Miss World 2025 की कई सुंदरियों के छीने ताज तो कहीं हुई हत्या, जानिए अब तक की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज
विदशों में फिल्म को मिला प्यार
फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे एक फ्रेश और एंटरटेनिंग प्रस्तुति बताया है। वामिका गब्बी की परफॉर्मेंस की खास तौर पर तारीफ की जा रही है, वहीं राजकुमार राव ने एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से सभी को प्रभावित किया है।
थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ‘भूल चूक माफ’ जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी, जिससे इसे और भी ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस तय करती है।