द राजा साब (सोर्स-सोशल मीडिया)
Prabhas Fans Celebration: ‘द राजा साब’ आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और रिलीज से पहले ही इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। लंबे समय से इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने रिलीज के दिन इसे किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया। देश के अलग-अलग हिस्सों में सिनेमाघरों के बाहर प्रभास के चाहने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मारुति दसारी के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ को पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम कुल पांच भाषाओं में रिलीज की गई है, ताकि देशभर के दर्शक इसे एन्जॉय कर सकें।
रिलीज के दिन सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर प्रभास के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर लगाए गए, जिन पर फैंस ने फूल चढ़ाए और पूजा की। दक्षिण भारत में तो कुछ सिनेमाघरों के बाहर प्रभास के पोस्टर का दूध से अभिषेक भी किया गया, जो उनके स्टारडम को साफ दर्शाता है। इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज की खुशी में फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया और जमकर आतिशबाजी भी की।
कई फैंस ने प्रभास के नाम के नारे लगाए और उनकी तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहनकर अपना प्यार जाहिर किया। इस मौके पर आईएएनएस से बात करते हुए एक फैन ने कहा कि मैं ‘द राजा साब’ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में प्रभास को देखना काफी नया और मजेदार अनुभव होगा। वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि प्रभास का जादू कभी कम नहीं होता। चाहे एक्शन हो, ड्रामा या अब हॉरर-कॉमेडी वह हर रोल में फिट बैठते हैं।
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। एक्स (ट्विटर) पर कई यूजर्स ने प्रभास की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की है। कुछ दर्शकों ने फिल्म के सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स को खास तौर पर सराहा है। वहीं कई फैंस इसे प्रभास के करियर की एक अलग और दिलचस्प फिल्म बता रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘द राजा साब’ की रिलीज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रभास का स्टारडम आज भी सिर चढ़कर बोलता है।