कुली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Coolie Box Office Collection Day 3: लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म सिर्फ तमिल ही नहीं बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर चर्चा में है क्योंकि इसमें रजनीकांत, आमिर खान, उपेंद्र और नागार्जुन जैसे दिग्गज एक्टर्स की स्टार पावर देखने को मिल रही है। फिल्म ने ओपनिंग के दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अब इसकी कमाई लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है।
दरअसल, ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की। दूसरे दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने 54.75 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 38.50 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 158.25 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और इसमें बदलाव संभव है।
‘कुली’ ने सिर्फ तीन दिन में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली के नाम था, जिसने इंडिया में कुल 147.75 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन अब रजनीकांत की फिल्म ने इसे पीछे छोड़ते हुए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
फिल्म ने महज तीन दिनों में कुबेरा, ड्रैगन, विदामुयार्ची, ठग लाइफ, रेट्रो, टूरिस्ट फैमिली, वीरा धीरा सूरन, मधा गाजा राजा और मामन जैसी टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों को बॉक्स ऑफिस की रेस में पछाड़ दिया है। यानी रजनीकांत ने अपने स्टारडम से अजित कुमार, धनुष, कमल हासन और सूर्या जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी मात दे दी है।
ये भी पढ़ें- ‘बचपना जब चला जाए…’ रिटायरमेंट की सलाह पर भड़के शाहरुख खान, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ 375 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। वहीं, सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 245 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। अगर तीसरे दिन का आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने अपने बजट का करीब 75% रिकवर कर लिया है।
आपको बता दें, लोकेश कनगराज के डायरेक्शन और रजनीकांत की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस के अलावा फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका मल्टी-स्टारर होना है। तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम इसमें एक साथ नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि ‘कुली’ ने न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ इंडिया के दर्शकों के बीच भी बड़ी हाइप बना ली है।