रजनीकांत-नागार्जुन की जोड़ी ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर तूफानी माहौल
Coolie Release Public Review: साउथ सिनेमा के दो दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन एक साथ बड़े पर्दे पर आए हैं और उनके फैंस के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं। 14 अगस्त को रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में गजब का माहौल बना दिया। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी और सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म का दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिला।
गुरुवार सुबह से ही थिएटर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं। विजयवाड़ा में सुबह 6 बजे के प्रीमियर शो में माहौल पूरी तरह जश्न जैसा था। फैंस हाथों में पोस्टर्स, बैनर और रजनीकांत-नागार्जुन की तस्वीरें लिए नजर आए। फिल्म शुरू होते ही थिएटर में हूटिंग, तालियां और सीटियां गूंजने लगीं। सोशल मीडिया पर कई दर्शकों ने इसे रजनीकांत की ‘कबाली’ के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया, जबकि नागार्जुन को फिल्म का “बैकबोन” कहकर सराहा।
फिल्म की स्टारकास्ट में रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और रेबा मोनिका जॉन जैसे नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि आमिर खान भी फिल्म में कैमियो रोल निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो पहले भी रजनीकांत की कई फिल्मों में चार्टबस्टर गाने दे चुके हैं।
कहानी में रजनीकांत ‘देवा’ के किरदार में नजर आते हैं, जो एक गोल्ड स्मगलर है और अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए एक नए अवतार में सामने आता है। उनका यह ग्रे-शेडेड और नकारात्मक रंगों वाला किरदार ‘काला’ और ‘कबाली’ के पात्रों की याद दिलाता है, लेकिन इसमें और भी ज्यादा तीखापन और गहराई है। नागार्जुन ‘साइमन’ के रोल में हैं, जो फिल्म का मुख्य खलनायक है—क्रूर, निर्दयी और ताकतवर। दोनों के बीच टकराव ही फिल्म की मुख्य ताकत है।
कुली ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर तूफानी माहौल
निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक्शन सीक्वेंस को बेहद स्टाइलिश अंदाज में फिल्माया है, जिसमें हाई-ऑक्टेन चेज़, दमदार डायलॉग और विजुअल इफेक्ट्स का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। रिलीज से पहले ही ‘कुली’ का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज हासिल कर चुके थे, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसके धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें- महादेव से घर-घर में छाए मोहित रैना, मौनी रॉय संग जुड़ा नाम, कभी था 107 किलो वजन
दिलचस्प बात यह है कि ‘कुली’ का मुकाबला सीधे करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से है। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रजनीकांत और नागार्जुन की संयुक्त फैन फॉलोइंग और साउथ में जबरदस्त पकड़ इसे शुरुआती दिनों में बढ़त दिला सकती है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ‘कुली’ न केवल एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, बल्कि इसमें किरदारों की गहराई और भावनात्मक पहलू भी मजबूती से उभरकर आते हैं, जो इसे एक पूर्ण एंटरटेनर बनाते हैं।