चारु ओसापा, राजीव सेन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और राजीव सेन की एक्स पत्नी चारू असोपा को आज हर कोई जानता है। वह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन चारू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, चारू असोपा की ऑनलाइन कपड़े बेचने की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे। जिसके बाद से ये अफवाहें उड़ने लगी थी। हालांकि, हाल ही में अभिनेत्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया था। जिसमें उन्होंने सब कुछ क्लियर किया था। साथ ही अपनी बेटी जियाना सेन के साथ अपने होमटाउन राजस्थान के बीकानेर में शिफ्ट होने की वजह भी बताई थी।
इन सबके बाद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक्ट्रेस की आर्थिक तंगी को झूठा बताया। साथ ही अब राजीव ने चारू पर उनके बेस्ट फ्रेंड से पीठ पीछे बात करने का आरोप भी लगाया हैं। उन्होंने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ चारू को अपने बेस्ट फ्रेंड बात करते हुए पकड़ लिया था।
राजीव ने आगे कहा कि, “हम सभी दुबई में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे थे और एक हैप्पी फैमिली की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थी। उसने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया था और जब भी उससे मैं इस बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बोला। लेकिन चारू के कई मेल फ्रेंड हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सीक्रेटली दोस्ती करके अपनी लिमिट पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीज़ें खराब हो गईं और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता था।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उसी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि ”चारू द्वारा उसे दूर रखने से उनके रिश्ते पर असर पड़ा है और मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया। इसलिए अब एकमात्र ऑप्शन अदालत में मुकदमा लड़ना है।”
हालांकि, यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि “चारु बहुत कुछ झेल रही है और आशा है कि वह मजबूत रहेगी। लेकिन अगर तुम अच्छे बाप होते तो बेटी को बिना पापा के रहना नहीं पड़ता।” दूसरे ने कहा कि “इसे बंद करो राजीव, उसे शांति से जीने दो, तुमने उसे इस जगह पर ला खड़ा किया है। तीसरे ने कहा कि “चारु सही है वह बहुत अच्छी परवरिश दे रही है जियाना को, तुझसे तो जितना दूर रहे उतना अच्छा है।”