अजय देवगन की रेड 2 ने 4 दिन में ही वसूल लिया फिल्म का आधा बजट
Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी, फिल्म ने अच्छी ओपनिंग हासिल की। चार दिन में ही फिल्म ने बजट का 50% से अधिक वसूल कर लिया है। आने वाले वक्त में यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ अभी नीचे नहीं गिरा है। फिल्म अब भी 10 करोड़ प्रतिदिन से ऊपर का कारोबार कर रही है। फिल्म ने चार दिन में ही करीब 70 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 120 करोड़ का है।
फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 19.25 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन शुक्रवार को 12 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 18 करोड़, चौथे दिन रविवार को फिल्म में 17.35 करोड़ का कारोबार खबर लिखे जाने तक कर लिया था, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिन में 66.6 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। अजय देवगन की फिल्म रेड 2 सच्ची घटना से इंस्पायर्ड कहानी पर बनी फिल्म है।
ये भी पढ़ें- लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बम धमाके का था प्लान, ब्राजील पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
अजय देवगन इससे पहले ‘रेड’ नाम की फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं, उन्होंने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। जबकि अजय देवगन का किरदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार है, जो पिछली फिल्म में भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं। वाणी कपूर भी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म में काम करने और पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की टिप्पणी को लेकर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस फिल्म में उनके एक्टिंग की तारीफ की गई है। अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। टी-सीरीज और पैनारोमा स्टूडियो ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अजय देवगन की इस फिल्म पर दर्शक अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।