मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का नया गाना किस्सिक रिलीज हो गया है। लेकिन सॉन्ग के रिलीज होते ही इसकी तुलना ‘उं अंटावा’ सॉन्ग से हो रही है और दर्शक कमेंट्स में अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। उन्हें यह गाना ‘उं अंटावा’ गाने के आगे फीका लग रहा है। दर्शकों का कहना है कि ‘उं अंटावा’ गाना इंटरनेशनल था। वही किस्सिक सॉन्ग नेशनल है। श्री लीला फायर है, तो सामंथा रुथ प्रभु वाइल्ड फायर थी। इस तरह की तुलना गाने और कलाकारों को लेकर की जा रही है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया गया था। अब फिल्म का नया गाना किस्सिक फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। फैंस इसे यूट्यूब पर तेजी से देख रहे हैं। वीडियो वायरल हो चुका है लेकिन फिल्म किस्सिक गीत को लेकर दर्शकों ने अपनी राय भी रख दी है। उन्हें यह गाना ‘उं अंटावा’ जितना पसंद नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने शादी को बताया बेकार की प्रथा, बोले-बरसों से लुढ़कता आ रहा है ये पत्थर
ये भी पढ़ें- यूलिया वंतूर ने सलीम खान को किया विश, जन्मदिन के मौके पर लिखा दिल छूने वाला नोट
पुष्पा 2 फिल्म की कहानी दमदार है, क्योंकि ट्रेलर देखकर दर्शकों ने फिल्म के प्रति अपनी बेताबी जाहिर की थी और फिल्म की कहानी को अच्छा भी बताया था। बेशक पुष्पा के मुकाबले पुष्पा 2 बेहतर फिल्म साबित हो सकती है। लेकिन पुष्पा के गीत ‘उं अंटावा’ के मुकाबले श्री लीला का पुष्पा 2 का गीत किस्सिक कमजोर नजर आ रहा है। गाना रिलीज होने के पहले ही ‘उं अंटावा’ के साथ इस गाने की तुलना हो रही थी। इतना ही नहीं श्री लीला के साथ सामंथा रुथ प्रभु की तुलना लोग कर रहे थे और यहां पर जीत ‘उं अंटावा’ गीत और सामंथा रुथ प्रभु की होती हुई नजर आ रही है।