अल्लू अर्जुन के मामले की वजह से पुष्पा 2 डायरेक्टर सुकुमार ने इंडस्ट्री छोड़ने का किया फैसला!
मुंबई: डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2 ‘बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है ‘लेकिन सुकुमार के एक बयान ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है। हैदराबाद में एक इवेंट में सुकुमार ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं। यह सुनकर यूजर्स अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर वाले विवाद को इससे जोड़कर देख रहे हैं और यूजर्स का यह मानना है कि अल्लू अर्जुन की वजह से फिल्म डायरेक्टर ने ऐसी बात कही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन कर रही है और उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन फिल्म विवादों में भी रही। 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उस महिला का बच्चा अब भी अस्पताल में घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। मामले में पूछताछ के लिए अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था। उनसे 3 घंटे की पूछताछ की गई। उससे पहले 13 दिसंबर को उनकी गिरफ्तारी हुई थी। बाद में उन्हें बेल मिल गई।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के आगे नहीं चला ‘वनवास’ और ‘नन्हे मुफासा’…
सोशल मीडिया पर चर्चा
पुष्पा 2 फिल्म में ही पुष्पा 3 के जल्द दस्तक देने का ऐलान भी किया गया है। ऐसे में अगर सुकुमार इंडस्ट्री को छोड़ने की बात करते हैं तो यह वाकई हैरान करने वाली बात है। इतना ही नहीं सुकुमार आने वाले वक्त में अल्लू अर्जुन और रामचरण को लेकर भी एक अलग फिल्म बना रहे हैं। वह फिल्म भी ठंडे बस्ते में जा सकती है। ऐसे में उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
सुकुमार ने की इंडस्ट्री छोड़ने की बात
एक इवेंट के दौरान जब सुकुमार से यह पूछा गया कि वह कौन सी ऐसी चीज है जिसे वह छोड़ना चाहते हैं तो उन्होंने कहा सिनेमा उनकी यह बात सुनकर न सिर्फ पत्रकार हैरान हुए बल्कि उनके बगल में बैठे रामचरण भी हैरान हो गए। उन्होंने उनसे माइक छीन लिया और लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। सोशल मीडिया पर सुकुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है और उसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अल्लू अर्जुन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
अल्लू अर्जुन पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
एक यूजर ने लिखा है कि संध्या थिएटर के बाहर हुए विवाद के कारण ही सुकुमार ने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बनाया है। हालांकि मामले की सच्चाई क्या है इसके बारे में भी कोई कुछ कह नहीं सकता। सुकुमार ने ऐसी इच्छा जाहिर क्यों की इसके बारे में वही बेहतर जानते हैं। लेकिन रामचरण ने फिलहाल मामले को संभाला है और यह बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है।