अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के आगे नहीं चला 'वनवास' और 'नन्हे मुफासा' का जादू (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज को तीसरे हफ्ते हो रहे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर अब तक लोगों में उत्साह दिख रहा है। लेकिन इसी बीच नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ और हॉलीवुड एनीमेटेड फिल्म ‘मुफासा’ का पाचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। बता दें, दोनों फिल्म 20 दिसंबर 2024 को एक साथ रिलीज हुई थी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुफासा’ ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ का कारोबार किया था। साथ ही फिल्म ने पहले वीकेंड पर 38.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन मंडे टेस्ट में इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और पांचवें दिन आते ही इसके आंकड़े कम हो गए। सैकनिल्क पांचवें दिन कलेक्शन के अनुसार, फिल्म ने महज 8.25 करोड़ ही कमाए हैं और कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ के पास पहुंच गया है। वहीं ‘मुफासा’ के जरिए शाहरुख खान के दोनों बेटे अबराम और आर्यन ने डेब्यू किया है।
वनवास का 5वें दिन का कलेक्शन
इसेक अलावा अगर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास की बात करें, तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 73 लाख की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 1.03 करोड़, तीसरे दिन 1.4 करोड़, चौथे दिन 45 लाख का बिजनेस किया। ऐसे में कलेक्शन देख यही लगा रहा है कि फिल्म धीरे-धीरे ही सही मगर आगे बढ़ेगी। लेकिन बहुत ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाएगी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 0.50 करोड़ का बिजनेस किया है। वनवास का टोटल कलेक्शन 3.85 करोड़ हो गया है। आपको बता दें, वनवास का निर्देशन, निर्माण और लेखन अनिल शर्मा ने किया है और नाना पाटेकर अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा इसमें उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘पुष्पा 2’ के 20वें दिन की कलेक्शन
अगर सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ के 20वें दिन की कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 14.25 करोड़ और तेलुगु वर्जन ने 35 लाख का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1089.57 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन अभी भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं।