मुंबई: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। ट्रेलर जारी होने के 1 घंटे के भीतर ही इसके हिंदी वर्जन को करीब 40 लाख लोगों ने देख लिया था, वहीं तेलुगू ट्रेलर कि अगर बात करें तो उसे 1 घंटे के भीतर 60 लाख लोग देख चुके थे। मतलब 1 घंटे के भीतर ही पुष्पा 2 के ट्रेलर को कुल मिले व्यूज की संख्या 1 करोड़ के पार थी। यह फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन के ढेर सारे डायलॉग हैं, जो फिल्म को और दमदार बना देंगे। इन डायलॉग को लोगों ने अभी से याद कर लिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर आ रहे कॉमेंट में लोगों ने डायलॉग की तारीफ की है और एक्शन सीन पर लोग अपना दिल हारते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ‘पुष्पा 2’ पिछली फिल्म से बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर करने वाली है।
ये भी पढ़ें- बेटी इरा खान के साथ थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान, एक्टर ने मेन्टल हेल्थ पर किया खुलासा
फिल्म में अल्लू अर्जुन का धांसू अंदाज देखने के लिए लोग बेताब हो गए हैं। दरअसल ट्रेलर देखकर लोगों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और बढ़ गई है। ट्रेलर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन दिखाए गए हैं। यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि इस फिल्म में एक्शन सीन की भरमार होने वाली है। अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी ट्रेलर में बेहद दमदार रोल में दिखाई दिए हैं।
विलेन के साथ हीरो की कांटे की टक्कर होगी वही श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपना जादू चलाएंगी। फिल्म को लेकर कॉमेंट्स में आप देख सकते हैं, खूब तारीफ की गई है। एक यूजर ने लिखा है कि फायर नहीं ज्वालामुखी है पुष्पा। वहीं फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग जो ट्रेलर में भी दिखाए गए हैं, उसका इस्तेमाल लोग कमेंट में कर रहे हैं। मतलब यह साफ है कि फिल्म का डायलॉग फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो गया है।