मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के बाद से चार दिन में ही दुनिया भर में 800 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। महज चार-पांच दिन की पुष्पा 2 की कमाई ने एनिमल और स्त्री 2 के ऑल टाइम कलेक्शन की बराबरी कर ली है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने अब तक 915 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने 857 करोड़ रुपए की कमाई की है और पुष्पा 2 सिर्फ 4-5 दिन में ही 800 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है और यह जल्दी इन दोनों के आंकड़े को पार कर जाएगी।
पुष्पा 2 फिल्म की अगर बात करें तो 5 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंची थी और 8 दिसंबर यानी रविवार तक फिल्म ने दुनिया भर में करीब 800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। भारत के विभिन्न शहरों में फिल्म ने 632 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं विदेशों में फिल्म में 168 करोड़ रुपए की कमाई की है। ट्रेड एनालिसिस के अनुमान के मुताबिक ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन जाएगी। आपको बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई दंगल फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में नंबर एक की पोजीशन पर है। इस फिल्म ने अब तक 2070 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- प्रतीक गांधी और इंडियन फायर सर्विसेज ने मिलाया हाथ, फिल्म अग्नि के…
टॉप 10 की सूची में दूसरा नाम एसएस राजामौली की RRR फिल्म का है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने 1230 करोड़ रुपए की कमाई की है। तीसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2 द कंक्लूजन’, 2017 में रिलीज हुई फिल्म ने 1778 करोड़ रुपए की कमाई की थी। चौथे नंबर पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1215 करोड़ रुपए की कमाई की। पांचवें और छठे नंबर पर शाहरुख खान की जवान और पठान फिल्म का नाम शामिल है, दोनों ही 2023 में रिलीज हुई थी। जवान ने 1160 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि पठान ने 1055 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सातवें नंबर पर कल्कि का नाम है, 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1042 करोड़ रुपए की कमाई की है। आठवें नंबर पर बजरंगी भाईजान है, सलमान खान की 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 922 करोड़ रुपए कमाए थे। एनिमल 9वें नंबर पर है जिसने 915 करोड़ रुपए की कमाई की। स्त्री 2 दसवें नंबर पर है, जिसने 857 करोड़ रुपए की कमाई की है. सोमवार या मंगलवार तक अल्लू अर्जुन के ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।