प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 पर जताई खुशी, कहा- "एकता मैम का वादा निभाना सम्मान की बात है"
Priyanka Chahar Choudhary As Naagin: अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित फैंटेसी शो ‘नागिन’ के आगामी सीजन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें शो की मुख्य नागिन के रूप में तब घोषित किया गया था, जब वह सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में से एक थीं। अब इस शो में मुख्य भूमिका निभाना उनके लिए पुरानी यादों और जादू से भरा पल है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई थी।
प्रियंका चाहर चौधरी ने इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने उस खास पल को याद किया, जब ‘बिग बॉस 16’ के दौरान एकता कपूर ने उन्हें अपनी अगली ‘नागिन’ बनाने का वादा किया था।
प्रियंका ने कहा, “मुझे आज भी ‘बिग बॉस 16’ का वह पल याद है, जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली ‘नागिन’ मिल गई है और उनका यह वादा निभाना और मुझे इस विरासत के लिए चुनना वाकई एक सम्मान की बात है।”
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ नाम के ‘रॉकेट’ पर चौड़ा हुआ राजामौली की सीना, ISRO के प्रति जताया सम्मान
प्रियंका ने इस भूमिका को एक बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ भूमिकाएँ एक अभिनेता से एक चरित्र से अधिक होने की मांग करती हैं और यह भूमिका उनकी ताकत, सीमा और भावना को चुनौती देती है।
उन्होंने आगे कहा, “नागिन ब्रह्मांड का प्रभार लेना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे बनाए रखने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी। सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना भाग्य की योजना से कम नहीं लगता। मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं।”
2015 में अपनी शुरुआत के बाद से, ‘नागिन’ ने भारतीय टेलीविजन की सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी फ्रैंचाइजी के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है और अब दस साल पूरे करने जा रही है। इस कल्ट शो ने मौनी रॉय और अदा खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टेलीविजन की कई प्रमुख अभिनेत्रियों को एक खास पहचान दिलाई है।
अब प्रियंका चाहर चौधरी नई नागिन रानी के रूप में सिंहासन पर आसीन हो रही हैं और ‘नागिन जगत’ को उसके अब तक के सबसे रोमांचक अध्याय में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘नागिन 7’ का प्रीमियर जल्द ही कलर्स और जियो हॉटस्टार पर होने वाला है।