अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का किया ऐलान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, हाल ही में दोनों ने मिलकर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का ऐलान कर दिया है।
हालांकि, अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिसके बाद प्रियदर्शन ने एक्टर का धन्यवाद देते हुए लिखा कि ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार। मैं आपको एक तोहफा देना चाहता हूं। मैं ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए तैयार हूं, क्या आप तैयार हैं अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?
इससे पहले गुरुवार को अक्षय ने प्रियदर्शन के लिए एक जन्मदिन नोट लिखा और उसमें ‘भूत बंगला’ के सेट से उनके साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर की। जिसमें अभिनेता ने लिखा कि, “जन्मदिन मुबारक हो, प्रियन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है… असली और बिना पैसे वाले एक्स्ट्रा दोनों? एक गुरु होने के लिए धन्यवाद, और एकमात्र व्यक्ति जो अराजकता को एक उत्कृष्ट कृति की तरह बना सकता है। आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। आपको आने वाले शानदार साल की शुभकामनाए!” इसके साथ ही परेश रावल ने भी अपना उत्साह व्यक्त किया।ट
उन्होंने एक्स पर लिखा कि, “प्रिय प्रियन जी आप वह मां हैं जिन्होंने इस दुनिया में खुशी की यह दिव्य किरण लाई! इस हमेशा मुस्कुराते बच्चे की कस्टडी लेने के लिए एक बार फिर धन्यवाद! स्वागत है सर और दुनिया को फिर से खुशियां दें @priyadarshandir #HeraPheri 3।” इस पर अक्षय बहुत उत्साहित हो गए। उन्होंने अपने “चमत्कार चमत्कार” मीम के माध्यम से प्रियदर्शन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। हालांकि, खास बात ये हैं कि इस बार लीड एक्टर कौन प्ले करने वाला है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद अक्षय ने कहा कि “सर!!! आपका जन्मदिन और मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार मिला। चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी 3। बता दें, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे। 2006 में आई दूसरी फिल्म का निर्देशन स्वर्गीय नीरज वोरा ने किया था। इसमें अक्षय, परेश, सुनील, बिपाशा बसु, राजपाल यादव और रिमी सेन मुख्य भूमिकाओं में थे।