
प्रीति जिंटा (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Preity Zinta Birthday Special Story: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मी प्रीति ने फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने बिंदास अंदाज और दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली प्रीति जिंटा आज भी फैंस के दिलों में खास जगह रखती हैं।
प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे, जबकि उनकी मां नीलप्रभा गृहिणी थीं। जब प्रीति महज 13 साल की थीं, तब एक सड़क हादसे में उनके पिता का निधन हो गया था। इस दुर्घटना में उनकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा। इस हादसे ने प्रीति की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया और उन्होंने कम उम्र में ही जिम्मेदारियां संभाल लीं।
पढ़ाई में भी प्रीति काफी आगे थीं। उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन और क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में होती है। प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी। एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई, जिसने उन्हें चॉकलेट कमर्शियल का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने कई ऐड फिल्मों में काम किया।
साल 1997 में शेखर कपूर ने प्रीति को फिल्मों में आने की सलाह दी और 1998 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद ‘क्या कहना’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-जारा’ और ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी, जो उनसे करीब 10 साल छोटे हैं। दोनों ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। प्रीति ने अपनी शादी की तस्वीरें करीब छह महीने बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
शादी से पहले प्रीति का नाम बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ भी जुड़ा था और दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और उनका रिश्ता आईपीएल के दौरान खत्म हो गया। आज प्रीति जिंटा फिल्मों से थोड़ी दूर जरूर हैं, लेकिन आईपीएल टीम की सह-मालकिन और बिजनेसवुमन के रूप में वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।






