
प्रांजल दहिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Pranjal Dahiya Live Show: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर प्रांजल दहिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि लाइव शो के दौरान उनका गुस्सा है। हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जब कुछ दर्शकों ने मर्यादा की सीमा पार करने की कोशिश की, तो प्रांजल ने मंच से ही सख्त अंदाज में जवाब देकर सबको चुप करा दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रांजल दहिया एक लाइव स्टेज शो में परफॉर्म कर रही थीं। मंच के ठीक सामने मौजूद भीड़ में कुछ लोग लगातार शोर मचा रहे थे और कथित तौर पर एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी कर रहे थे। दर्शकों की इस हरकत ने प्रांजल का सब्र तोड़ दिया। उन्होंने परफॉर्मेंस बीच में रोककर मंच से ही मौजूद लोगों को खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि प्रांजल कहती हैं कि आपकी भी बहू-बेटी है, ताऊ, तू कंट्रोल में रहो। मैं तेरी छोरी की उम्र की हूं।
इतना ही नहीं, उन्होंने जैकेट पहने एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुंह मत फेरो, तुम्हीं से बात कर रही हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहो। इसके बाद प्रांजल ने मंच के पास खड़े लोगों से अपील की कि वे स्टेज से दूरी बनाए रखें और शांति से परफॉर्मेंस एंजॉय करें। उन्होंने कहा कि खुले दिल से आनंद लें, लेकिन कलाकारों के साथ सहयोग भी जरूरी है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस प्रांजल दहिया के समर्थन में उतर आए। कई यूजर्स ने उनके साहस की तारीफ की और कहा कि एक कलाकार को सम्मान मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार कोई खिलौना नहीं होता। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि जब गलत हो रहा हो तो आवाज उठाना जरूरी है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे प्रांजल का घमंड भी बताया, लेकिन ज्यादातर लोग उनके स्टैंड के साथ नजर आए।
ये भी पढ़ें- सुजैन खान की क्रिसमस पार्टी में गर्लफ्रेंड संग पहुंचे एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन, फोटोज वायरल
गौरतलब है कि प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक-टॉक से की थी, जहां उनके वीडियो काफी वायरल हुए। इसके बाद उन्हें हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मौका मिला। ‘52 गज का दामन’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, जो सुपरहिट साबित हुआ। इसके बाद ‘बालम थानेदार’, ‘जिप्सी’, ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पर’ और ‘चमक धूप की’ जैसे गानों ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई।






