प्रभास और संजय दत्त (सोर्स-सोशल मीडिया)
Raja Saab Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसका असर बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया दोनों जगह साफ दिखाई दे रहा है। हॉरर और कॉमेडी के अनोखे कॉम्बिनेशन में बनी इस फिल्म में प्रभास का बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है, जो अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी और एंटरटेनिंग ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं। ‘द राजा साब’ पहले थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसके पोस्टपोन होते ही प्रभास की फिल्म को सोलो रिलीज का फायदा मिल गया। इसका असर यह हुआ कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान मिला और ओपनिंग डे पर शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला।
रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई कर ली थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन के लिए करीब 3.5 लाख से ज्यादा टिकट बेच दिए थे। एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने लगभग 9.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जो ब्लॉक सीट्स के साथ बढ़कर करीब 17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि प्रभास की स्टार पावर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।
फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द राजा साब’ तेलुगु बेल्ट में पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। वहीं हिंदी वर्जन से 10-12 करोड़ रुपये, और बाकी भाषाओं से 5-6 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग 65-70 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है, जबकि मेकर्स का दावा है कि वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
स्टारकास्ट की बात करें तो द राजा साब में प्रभास के साथ संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। दर्शकों को खासतौर पर प्रभास और संजय दत्त की मौजूदगी बेहद पसंद आ रही है।