Pawan Singh Third Marriage (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तमाम विवादों के बीच, उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है।
हालांकि, पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आने के बाद फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि सुपरस्टार ने तीसरी शादी कर ली है।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवन सिंह अपने दोस्तों और फैंस के साथ बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
ज्योति सिंह का कैप्शन: ज्योति सिंह ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे। भगवान आपकी सारी विश पूरी करे।’
फैंस का ध्यान खींचा: इस वीडियो में कुछ ऐसा था जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया और तीसरी शादी की अफवाहें शुरू हो गईं। दरअसल, वीडियो में पवन सिंह के साथ एक महिला खड़ी नजर आ रही हैं, जिनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ है।
वायरल मोमेंट: वीडियो में पवन सिंह को इस सिंदूर लगाए महिला का हाथ पकड़कर बर्थडे केक काटते देखा जा सकता है। इसके बाद पवन उस महिला की उंगलियों पर लगा केक भी चाटते दिखाई देते हैं। पवन सिंह इस वीडियो में बार-बार डगमगाते भी नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनके बगल में खड़ी यह महिला उन्हें बार-बार संभालती भी दिखती हैं।
ये भी पढ़ें- ‘द राजा साहब’ के ट्रेलर लॉन्च पर जरीना वहाब ने की हिंदी सिनेमा में आई नीरसता पर बात
इस वीडियो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह ने तीसरी बार शादी कर ली है।
फैंस की प्रतिक्रिया: एक फैन ने लिखा, “लगता है पवन भैया ने तीसरी शादी कर ली है।” दूसरे फैन ने कहा, “पवन भैया ने फिर शादी कर ली क्या?”
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में पवन सिंह के साथ नजर आ रहीं सिंदूर लगाए महिला अभिनेत्री महिमा सिंह हैं।
महिमा सिंह: महिमा सिंह इन दिनों पवन सिंह के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। आज पवन सिंह के साथ उनका एक नया गाना ‘बनी लाइका’ भी रिलीज़ हुआ है।
अटकलें: हालांकि, इन अफवाहों और कयासों पर पवन सिंह या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।