पवन सिंह न्यू सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और फेमस सिंगर पवन सिंह को आज हर कोई जानता है। एक्टर अक्सर अपने गानों और फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। साथ ही कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं।
इन सबके बीच एक बार फिर अपने दर्दभरे गाने से फैंस के दिलों को छू रहे हैं। उनका नया सैड सॉन्ग ‘कौन ठगवा नगरिया लूटल हो’ आज यानी 7 जुलाई को रिलीज हो चुका है। यह गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर छा गया है और लाखों व्यूज बटोर चुका है।
पवन सिंह का लेटेस्ट सैड सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ रिलीज
दरअसल, पवन सिंह के इस लेटेस्ट गाने में वह एक ऐसे प्रेमी के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसकी प्रेमिका अगवा हो गई है। गाने की थीम बेहद इमोशनल है, जहां पवन सिंह अपनी बिछड़ी हुई प्रेमिका को ढूंढते हुए नजर आते हैं। गाने में दर्द, जुदाई और मोहब्बत की कसक बखूबी दिखाई गई है। यही वजह है कि पवन के इस गाने से लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं।
‘कौन ठगवा नगरिया लूटल हो’ को आशी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी दर्दभरी आवाज में गाया है। गाने के बोल लिखे हैं प्रफुल तिवारी ने और इसका म्यूजिक कंपोज किया है रजनीश मिश्रा ने, जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार हैं।
वीडियो देख फैंस हुए भावुक
गाने का वीडियो भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें पवन सिंह के इमोशनल एक्सप्रेशन्स और सिचुएशन को काफी दमदार तरीके से फिल्माया गया है। इस गाने को पवन सिंह के अब तक के बेस्ट सैड सॉन्ग्स में गिना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने रखा विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा की बेटी का नाम, जानें क्या है मतलब
‘भगवान करस’ गाने में मचाया था धमाल
बता दें, इससे पहले 12 जून को रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना ‘भगवान करस’ भी जबरदस्त हिट रहा था। उस गाने को मीरा म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक उसे 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘भगवान करस’ के बोल लिखे थे रोहित सिंह ने और संगीत दिया था प्रियांशु सिंह ने, जो पवन सिंह के साथ कई हिट गाने कर चुके हैं।