पवन कल्याण ने बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा पर किया कटाक्ष, बोले- पैसों के पीछे भाग रही इंडस्ट्री
तेलुगु फिल्म जगत के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बॉलीवुड को खोखला बताया है। वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली है, लेकिन इस बीच उनका एक बयान सुर्खियों में आ गया है, उन्होंने बॉलीवुड को खोखला बताया है और हिंदी सिनेमा जगत को भारत की जड़ों से दूर होता हुआ बताया है।
ऑर्गेनाइजर वीकली से बातचीत करते हुए पवन कल्याण ने भारतीय सिनेमा शब्द को मानने से इनकार कर दिया और बताया कि देश में मौजूद हर फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी-अपनी ताकत दिखाई है। बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह इंडस्ट्री पैसों के लिए समर्पित हो गई है और पूरी तरह से खोखली नजर आती है, क्योंकि भारतीय जड़ों के साथ बॉलीवुड की फिल्मों का जुड़ाव अब देखने को नहीं मिलता है, जबकि साउथ का सिनेमा अब भी भारत की संस्कृति से जुड़ा हुआ है और दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व करने में साउथ की फिल्मों ने अहम योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें- 3 दिनों में लाल सिंह चड्ढा के टोटल कलेक्शन से आगे निकली आमिर खान की सितारे जमीन पर
पवन कल्याण ने कहा कि बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा जगत इस समय बिजनेस माइंडेड हो गया है और पैसों के प्रति उनका समर्पण उन्हें भारत की संस्कृति से दूर ले जा रहा है। भारत के संस्कृति से जुड़ी हुई फिल्में बॉलीवुड में देखने को नहीं मिलती है। हिंदी सिनेमा की अगर बात करें तो भारत की संस्कृति का फिल्मों में जुड़ाव हो दुर्लभ हो चुका है। पवन कल्याण के काम की अगर बात करें तो वह इस समय अपने राजनीतिक चुनौतियों के बीच फिल्मों के शूटिंग को भी समय देते हुए नजर आए हैं। हरि हर वीरा मल्लू नाम की उनकी फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा भी वह अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग को तेजी से निपटाते हुए नजर आ रहे हैं।