परम सुंदरी कलेक्शन: तीन दिनों में ही बजट के करीब पहुंची सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म
Sunday Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को रिलीज हुए 3 दिन पूरा हो चुका है और 3 दिनों में फिल्म ने करीब 28.48 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। फिल्म का बजट 45 से 50 करोड़ का है। ऐसे में फिल्म बजट के करीब पहुंच रही है। कमिंग वीकेंड से पहले फिल्म अपना बजट वसूल लेगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। चलिए फिल्म के कारोबार के आंकड़े पर नजर डालते हैं।
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग वीकेंड पर इस फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया है और यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के लिए अच्छी बात है। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। यह नॉर्थ इंडियन लड़का और साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। जहां परम अपनी सोलमेट से मिलने के लिए केरल पहुंचता है और उसे सुंदरी से प्यार हो जाता है।
ये भी पढ़ें- तुम मुस्लिम नहीं हो, तुम पर शर्म आती है! सारा अली खान से नाराज हुए धर्म के ठेकेदार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले दिन 7.37 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को दूसरे दिन परम सुंदरी फिल्म ने 10.07 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को फिल्म के कारोबार में उछाल देखने को मिला और रविवार के दिन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने कुल 28.48 करोड़ का कारोबार तीन दिन पूरा होने के बाद कर लिया है और यह परम सुंदरी फिल्म के लिए अच्छा संकेत है।
सोमवार को परम सुंदरी फिल्म की अग्नि परीक्षा होगी और अगर यह मंडे टेस्ट में पास हो जाती है तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यह आने वाले वीकेंड से पहले ही अपना बजट वसूल कर लेगी और उसके बाद फिल्म की मुनाफा वसूली शुरू होगी। लेकिन 45-50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 3 दिनों में अगर 30 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लेती है तो यह फिल्म के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो 3 दिनों के बाद फिल्म ने दुनिया भर में 42.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म तीन दिनों के भीतर ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपने बजट के करीब पहुंच गई है।