उदित नारायण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर उदित नारायण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही उनके किस कंट्रोवर्सी की वजह से सोशल मीडिया पर खूब विवाद छिड़ा था। दरअसल, अपने कॉन्सर्ट में सिंगर ने एक फैन को किस किया था। जिसके बाद से ही लोग उनको लेकर कई तरह की बातें करने लगे। इस बीच सिंगर एक इवेंट में शामिल हुए, जहां पैपराजी ने उनसे एक किस की डिमांड की। जिस पर सिंगर ने ऐसा रिएक्शन दिया कि हर कोई हैरान रह गया है।
सिंगर राकेश रोशन के परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ की सफलता में रखे गए इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स ने पोज दिए लेकि मजेदार मोमेंट तब आया जब उदित नारायण वहां पोज देने पहुंचे। तब फोटो खिंचवाते वक्त, पैपराजी ने उनसे मजाक किया और कहा कि, ‘सर, एक किस हो जाए।’ वहीं पैपराजी के इस सवाल को सुनकर सब लोग वहां हंसने लगते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन
हालांकि, उदित भी हंसते हुए आगे निकल जाते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘तब तक ये एक फन और गेम है जब तक उदित पैपराजी को पकड़कर अपनी इच्छा पूरी नहीं कर लेते।’ इसके अलावा दूसरे ने लिखा कि, ‘पीछे खड़ी लेडी का हाल देखो, वो परेशान दिख रही कि कहीं अचानक से किस करके हमला न हो जाए।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें, यह मामला तब शुरू हुआ, जब फरवरी के महीने में सिंगर एक इवेंट में परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। इस दौरान जब महिला फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने पहुंची तो उन्होंने पहले तो एक फैन के गाल पर किस किया और इसके बाद दूसरी महिला को ग्रीट करते हुए वो किस होठों पर हुई। वही सिंगर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा था कि, ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम शरीफ लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपने प्यार दिखाते हैं।’