पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबू भैया? हेरा फेरी 3 में लेंगे परेश रावल की जगह
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल ने हेरा फेरी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। हेरा फेरी 3 फिल्म में वह बाबू भैया के किरदार में नजर नहीं आएंगे, तो बाबू भैया का किरदार पर्दे पर कौन निभाएगा? यह खबर चर्चा में आ गई। कहा यह जाने लगा कि पंकज त्रिपाठी इस रोल के लिए सबसे फिट हैं और फिल्म मेकर्स ने पंकज त्रिपाठी को बाबू भैया के रोल का ऑफर दिया है। अब इस पर खुद पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस विषय पर क्या कहा?
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें हेरा फेरी 3 में बाबू भैया के किरदार में कास्ट किए जाने की बात कर रहे हैं। इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि वह खुद को परेश रावल के बराबर नहीं समझते हैं। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैंने भी लोगों की बातें सुनी और पढ़ी लेकिन मैं खुद को उस किरदार के लायक नहीं मानता। परेश रावल एक बेहतरीन कलाकार हैं, उनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं।
ये भी पढ़ें- पहले लड़का फिर महिला, सलमान खान के घर में घुसने की नाकाम कोशिश, जानिए क्या है माजरा
परेश रावल ने जब खुद को फिल्म से अलग कर लिया, तब फिल्म मेकर्स ने उनको लीगल नोटिस भेजा है। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर 25 करोड़ का दावा कर दिया है। इस सबके बीच पंकज त्रिपाठी का नाम बाबू भैया के किरदार के लिए सामने आया।
पंकज त्रिपाठी ने इस पर जवाब तो दे दिया है लेकिन उन्हें इस रोल का ऑफर मिला है या नहीं? वह फिल्म कर रहे हैं या नहीं? इसके बारे में उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि उन्होंने फिल्म साइन की है या नहीं। खबर यह भी है कि परेश रावल को मनाने का सिलसिला भी चल रहा है और उम्मीद है कि वह मान भी सकते हैं। अब देखना यह होगा कि वह मानते हैं या नहीं और अगर नहीं मानते तो फिर इस किरदार में उनकी जगह कौन नजर आता है।