Panchayat Season 4 First Look Teaser Released Special Conversation With The Team
Panchayat 4: ‘पंचायत सीजन 4’ का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज, WAVES 2025 में हुई टीम की खास बातचीत
वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' की पहली झलक WAVES 2025 समिट में दर्शकों को दिखाई गई। इस सीजन में रघुबीर यादव, जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, सान्विका, दुर्गेश कुमार समेत कई चेहरे लौट रहे हैं।
मुंबई: प्राइम वीडियो ने आज मच अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की पहली झलक पेश की। यह खास टीजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित WAVES एक एनुअल इवेंट है, जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न मनाता है। इस समिट में अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाया जाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच मिलता है।
‘द मेकिंग ऑफ पंचायत-ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की रचनात्मक यात्रा के पीछे की झलक दी। इस बातचीत के दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चर्चा के अंत में सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर खासतौर पर लॉन्च किया गया, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और इंतजार की लहर दौड़ गई है। चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे।
डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि पंचायत सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि गांव की जिंदगी का आईना है। सीजन 4 में भी हम वही अपनापन और सरलता लेकर आए हैं। WAVES जैसे प्रतिष्ठित मंच पर इसका फर्स्ट लुक साझा करना गर्व की बात है। ‘पंचायत’ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।
पंचायत के नई सीजन में वही पुराना पसंदीदा कास्ट वापसी कर रहा है, जिसमें रघुबीर यादव, जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, सान्विका, दुर्गेश कुमार और पंकज झा का नाम शामिल है। जैसे-जैसे ‘पंचायत सीजन 4’ की घड़ी नजदीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती।
Panchayat season 4 first look teaser released special conversation with the team