पंचायत एक्टर आसिफ खान ने बताया नहीं आया था हार्ट अटैक
Panchayat Actor Aasif Khan: पंचायत एक्टर आसिफ खान राजस्थान से मुंबई कार चला कर आए थे। मुंबई पहुंचने के बाद शाम को अचानक उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती संकेत हार्ट अटैक के लग रहे थे। इसीलिए यह खबर तेजी से सामने आई कि आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और खुद उन्होंने अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी है उन्होंने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था बल्कि गैस्ट्रोएसोफेगस रिफ्लक्स बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंच गए थे। इसके लक्षण दिल के दौरे जैसे ही लगते हैं।
आसिफ खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था। वह गैस्ट्रोएसोफेगस रिफ्लक्स बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस से उलट असल में बहुत संस्कारी हैं मौनी रॉय, फारुक कबीर का खुलासा
दरअसल अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए, तो लोगों को यह लगने लगा कि हार्ट अटैक आया है लेकिन ऐसा नहीं था। डॉक्टर ने उन्हें बताया है कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उन्हें अपने खान-पान में कुछ बदलाव करना होगा उन्हें दाल बाटी और मीट खाने (अधिक सेवन) से मना किया गया है।
लंबा सफर और खानपान की आदत की वजह से उन्हें गैस्ट्रोएसोफेगस रिफ्लक्स बीमारी हुई है, जिसके लिए अब उन्हें अपनी लाइफ स्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा। अपनी डाइट बदलनी होगी और वर्कआउट पर ध्यान देना होगा। उनका दिल पूरी तरह से फिट है। आसिफ खान ने अस्पताल में भर्ती रहते समय एक पोस्ट शेयर की थी जिसने लोगों को डरा दिया था।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था पिछले 36 घंटे को देखकर यह एहसास हुआ कि जीवन बहुत छोटा है। एक भी दिन को यूं ही ना लें। पल भर में सब कुछ बदल सकता है। आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें। याद रखें कि आपके लिए कौन जरूरी है, हमेशा उनकी कद्र करें। जिंदगी एक तोहफा है और हम धन्य हैं, लेकिन अब आसिफ खान पूरी तरह से फिट हैं और यह उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।