द ग्रेट फ्लड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Great Flood Korean Movie: भारत में कोरियन ड्रामा और फिल्मों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर के-ड्रामा प्रेमियों के लिए हर हफ्ते नई और दमदार कहानियां देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में अब एक और नई कोरियन फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की गई है।
महज 1 घंटा 48 मिनट की इस कोरियन फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों को बांध लिया है। यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है और इंडियन ऑडियंस के बीच भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘द ग्रेट फ्लड’।
नेटफ्लिक्स हमेशा से थ्रिलर और साइंस-फिक्शन के-ड्रामा को लेकर जाना जाता है और ‘द ग्रेट फ्लड’ भी इसी कड़ी की एक दमदार पेशकश है। यह फिल्म साइ-फाई सर्वाइवल थ्रिलर जॉनर की है, जिसमें एक मां की हिम्मत, जज़्बा और संघर्ष को बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक AI रिसर्चर होती है और भविष्य में होने वाली घटनाओं को समझने में रुचि रखती है। लेकिन उसकी ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल जाती है, जब उसके शहर में अचानक भीषण सुनामी आ जाती है। पूरा शहर पानी में डूब जाता है और वह अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती है।
भयानक बाढ़ के दौरान मां और बच्चा एक ऊंची इमारत में फंस जाते हैं। चारों तरफ तबाही, पानी और डर का माहौल होता है। फिल्म इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या यह मां अपने बच्चे के साथ इस प्राकृतिक आपदा से बाहर निकल पाएगी या नहीं। इस सस्पेंस को जानने के लिए आपको ‘द ग्रेट फ्लड’ देखनी होगी।
ये भी पढ़ें- 2025 की सबसे चर्चित थ्रिलर वेब सीरीज, 7 एपिसोड में देखकर उड़ जाएंगे होश, जानें कहां है उपलब्ध
कोरियन सिनेमा के मशहूर कलाकार किम दा-मी, क्वोन यूं-सियांग और पार्क हे-सू स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द ग्रेट फ्लड’ इस समय प्लेटफॉर्म पर टॉप-2 ट्रेंडिंग पोजिशन पर बनी हुई है और इसे इंडियन क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।