पंचायत 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके इंतजार की घड़ी 23 जून की रात 12 बजे खत्म हो गई। पंचायत 4 जैसे ही प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ, लोगों ने ताबड़तोड़ इसे देखना शुरू कर दिया। देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पंचायत 4 को लेकर अपना रिव्यू दिया है। आइए जानते हैं वह पंचायत 4 के बारे में क्या कुछ कह रहे हैं।
पंचायत 4 को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसका रिव्यू देते हुए उन्होंने लिखा, पंचायत सीजन 4 खिंची हुई कहानी है, कॉमेडी का डोज काम है, लेकिन फिर भी यह जबरदस्त है। संजय नाम के एक यूजर ने पंचायत सीजन 4 का रिव्यू दिया है, लिखा है स्ट्रांग परफॉर्मेंस, इमोशनली रिच स्टोरी लाइन, लव एंगल एड्स ए नाइस टच। वहीं आगे उन्होंने लिखा है कि कुछ जगह आपको बोरिंग करने वाले सीन भी मिलेंगे, कॉमेडी कम है, कहानी थोड़ी खिंची हुई लग रही है, लेकिन यह सब कुछ एक तरफ, कहानी जबरदस्त है, इमोशन पावरफुल है, वही लव एंगल का तड़का इस सीजन को और भी खास बना देता है।
पंचायत 4 की टीम नवभारत के साथ
ये भी पढ़ें- हनुमान के रोल को लेकर नर्वस हैं सनी देओल, जानें कब रामायण के लिए करेंगे शूट
आपको बता दें कि पंचायत पूर्व की कहानी में दिखाया गया है कि मंजू देवी चुनाव हार चुकी हैं, वहीं अब पता चला है कि प्रधान पर गोली संसद में चलवाई थी, प्रहलादचा को विधायकी की सीट मिल गई है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिंकी और सचिव की प्रेम कहानी आगे बढ़ रही है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
पंचायत को लेकर सिर्फ आलोचना ही नहीं लिखी गई है, बल्कि इसके बारे में कुछ अच्छी बातें भी लिखी गई है, एक यूजर ने लिखा है कि यह सिर्फ सीरीज नहीं है बल्कि यह सिनेमा का इंस्टिट्यूट है। इसकी स्क्रीन प्ले, कहानी, सिनेमैटोग्राफी सब कुछ परफेक्ट है। इसे देखकर काफी कुछ सीखने को मिलता है। वहीं दूसरी तरफ भूषण की पत्नी क्रांति देवी चुनाव जीत चुकी है और वह गांव की नई प्रधान बन गई है।