स्मृति मंधाना, पलाश मुच्छल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana And Palash Mucchal Wedding Card Viral: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप जीत के बाद से ही चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनका नाम क्रिकेट पिच से अलग लवलाइफ और शादी की खबरों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश के साथ शादी करने वाली हैं।
दरअसल, अब सोशल मीडिया पर उनके वेडिंग कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। कार्ड में शादी की डेट और लोकेशन का जिक्र है, जिसके अनुसार कपल 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी स्मृति के होमटाउन संगली, महाराष्ट्र में होने की खबर है।
इस वेडिंग कार्ड को क्रिकेटर के एक फैन पेज ने शेयर किया, जिसके बाद से फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और बधाइयों की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर उत्साहित हैं और कई लोगों ने इसे असली मानते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि यह एक क्रिएटिव फैन-मेड पोस्ट हो सकता है।
Wedding Card of Smriti Mandhana and Palaash Muchhal. – Smriti and Palaash will tie the knot on 20 November.#SmritiMandhana pic.twitter.com/8UpyHycZEy — AB 🚩 (@abtweets_x) November 13, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रिवाजों के अनुसार होगी। इसमें परिवार के करीबी दोस्त, रिश्तेदार, साथी क्रिकेटर्स और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ जाने-पहचाने चेहरे शामिल होंगे। कपल की यह शादी बेहद निजी और क्लोज़-नेटवर्क इवेंट के तौर पर आयोजित की जाएगी।
हालांकि, अब तक स्मृति मंधाना और पलाश दोनों में से किसी ने भी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फैंस और क्रिकेट प्रेमी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब खिलाड़ी अपने अफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शादी की घोषणा करें।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड को किया जस्टिफाई, वर्किंग मदर्स को दी सलाह
इसके साथ ही फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। कई क्रिकेटर्स और एथलीट्स ने भी ट्वीट और पोस्ट कर कपल को बधाई दी। यही नहीं, इस शादी की खबरें क्रिकेट फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और सोशल मीडिया जगत में भी चर्चा का विषय बन गई हैं। स्मृति मंधाना की शादी की खबर ने क्रिकेट और ग्लैमर जगत में हलचल मचा दी है, और अब हर कोई इस कपल की आधिकारिक घोषणा और शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहा है।