मुंबई: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान टैलेंटेड कलाकार हैं, वह पाकिस्तान की कई शोज और फिल्म में नजर आ चुके हैं, इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन बेहद कम ही लोग यह जानते हैं कि उन्होंने फिल्म में काम करने के दौरान आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसी कलाकार को ऑन स्क्रीन कि करने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं पाकिस्तानी एक्टर ने खुद इसके बारे में क्या जानकारी दी है।
फवाद खान और आलिया भट्ट कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल नाम की फिल्मों में एक साथ नजर आए थे। पाकिस्तानी कलाकार का फिल्म में एक सीन था, जहां फवाद को आलिया भट्ट को किस करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि वह उस सीन को करते समय कुछ ऐसा एक्ट कर रहे थे, जिसे देखकर यह लगे कि वह किस कर रहे हैं, लेकिन वह रियल में किस नहीं था, फिर इस बारे में फवाद खान ने भी बात की और आलिया भट्ट ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की थी।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद का वीडियो देख रोहित शेट्टी पीटेंगे अपना सिर, खतरों के खिलाडी का दिया ऑडिशन
फवाद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते हैं। मतलब साफ है कि वह किसी भी फिल्म में कभी भी किसिंग सीन नहीं देंगे। और यह बात उनके फैंस को काफी अच्छी लगती है। इंटरव्यू के दौरान फवाद खान ने कहा कि अगर फिल्म में अदाकारी के लिए अगर वह अपनी पॉलिसी को तोड़ते हैं, तो इससे उनके फैंस नाराज हो जाएंगे ऐसे में वह फैंस को डिसरिस्पेक्ट नहीं करना चाहते हैं।
एक बार आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फवाद खान के साथ किसिंग सीन का एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि फवाद के साथ फिल्म में किसिंग सीन था जब हमने सीन किया तो डिसाइड हुआ कि हम चीट किस करेंगे, तब भी मैं जितनी बार फवाद के चेहरे के पास जाती थी तो वह थोड़ा पीछे हट जाते थे। मुझे उन्हें बार-बार समझाना पड़ता था कि मैं उनकी पॉलिसी को खराब नहीं करने वाली हूं। आलिया ने भी बताया था कि फवाद खान फिल्म में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते हैं।