फिल्म हैदर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। लेकिन एक बार फिर से कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते हर कोई दहल उठा है। पहलगाम में बीते दोपहर यानि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने करीब 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों का गुस्सा फूट रहा है।
इस बीच हम आपको ऐक ऐसी हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कश्मीर के घाटी में आतंकी साये की इनसाइड जानकारी बताती है। दरअसल, भारत में आतंकवाद को लेकर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं। जिसे दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
इस फिल्म में दिखा जम्मू कश्मीर का खौफनाक मंजर
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म हैदर में जम्मू कश्मीर के एक खौफनाक मंजर को दिखाया गया है। हालांकि, ये फिल्म एक परिवार की आपसी कलह पर बनी है। लेकिन इसके दूसरे पहलू में ये साफ दिखाया गया है कि कैसे कश्मीरी नौजवानों का ब्रेन वॉश करके उनके अंदर नफरत भरी जाती है और हाथ में कलम के जगह हथियार थमाए जाते हैं। आतंकवादी संगठनों को कैसे कश्मीर में कुछ गद्दारों की मदद से पनाह और फंडिंग मिलती है, वो सब इस फिल्म के द्वारा दिखाया गया है।
हालांकि, कश्मीर के वो कौन से इलाके हैं, जो एक वक्त में आतंकी हमलों के लिए जाने जाते थे। लेकिन अब उन जगहों और खूबसूरत वादियों पर सुकुन देखने को मिलता है। लेकिन पहलगाम अटैक ने एक बार फिर से कश्मीर की शांति को भंग कर दिया है। इन आतंकियों को रोकने के लिए सेना किस तरह से अभियान चलाती है उसकी झलक भी आपको हैदर में बखूबी देखने को मिलेगी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कहां देख सकते हैं फिल्म?
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के करियर की सबसे सक्सेस फिल्म हैदर उनमें से एक है। यह विशाल भारद्वाज के निर्देशन में तैयार की गई थी।इस फिल्म में केके मेनन, इरफान खान और तब्बू जैसे कलाकारों में मुख्य भूमिका अदा करते नजर आए हैं। वही फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म को आईएमडीबी की ओर से भी 8/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिल चुकी है।