पाताल लोक 2 ट्रेलर रिव्यू: हाथी राम चौधरी पहुंचे नागालैंड
मुंबई: प्राइम वीडियो पर पाताल लोक 2 जनवरी की 17 तारीख से प्रीमियर होगी। लेकिन इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी के किरदार में फिर नजर आ रहे हैं और वह एक ऑपरेशन को सुलझाने के लिए नागालैंड पहुंच गए हैं। इस दौरान यह बताया गया है कि जब गली क्रिकेट के लड़के वर्ल्ड कप पहुंचते हैं तो क्या हाल होता है। ट्रेलर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है। फैमिली मैन भी नागालैंड में शूट हुई और पाताल लोक का भी अपकमिंग सीजन नागालैंड पर आधारित है। ऐसे में लोगों ने खुशी जताई है कि भारत के उस हिस्से को भी मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री का हिस्सा बनाया जा रहा है जिसे अब तक फिल्मों में कम ही दिखाया गया है।
2 मिनट 42 सेकंड की ट्रेलर में पाताल लोक सीजन 2 की कहानी को दर्शाया गया है। इसमें सभी किरदार जबर्दस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोमी, गुलपनाग अपने-अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाते हुए नजर आए हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नागालैंड का एक नामचीन शख्स Jonathan Thom दिल्ली में मृत अवस्था में पाया जाता है। उसके बाद जांच शुरू होती है और हाथीराम को नागालैंड के लिए रवाना होना पड़ता है, जिस Jonathan की दिल्ली में हत्या हुई है, वह नागालैंड की बहुत बड़ी शख्सियत है। उसके प्रशंसकों को लगता है की जांच के माध्यम से पुलिस हत्या के मुख्य आरोपियों को बचा रही है। जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही है। इसीलिए हाथीराम चौधरी का अपहरण भी किया जाता है। लेकिन क्या हाथीराम चौधरी इस केस को सुलझा पाएंगे यह जानने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है एमिलिया पेरेज की कहानी, जिसने पायल कपाड़िया की…
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर आई प्रतिक्रियाओं में यह कहा जा रहा है कि पाताल लोक सीजन 2 पिछले सीजन से बेहतर साबित होगा। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के पास सेक्रेड गेम है तो प्राइम वीडियो के पास पाताल लोक, दर्शकों ने यह भी कहा है कि उन्होंने पाताल लोक सीजन वन फिर से देख ली है ताकि सीजन 2 देखने में उन्हें कोई दिक्कत महसूस ना हो, कुछ समय पहले पाताल लोक 2 का टीजर रिलीज हुआ था। तब यह कहा जा रहा था कि सीजन 2 को लाने में मेकर्स ने काफी देर कर दी है लोग पहले सीजन को भूल चुके हैं, ऐसे में अब उन्हें उसे वापस देखना होगा।