एमिलिया पेरेज ने ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कैसे दी मात
मुंबई: एमिलिया पेरेज फिल्म में कार्ला सोफिया गैसकॉन के साथ जो सलदाना, एड्रियाना पाज और सेलेना गोमेज अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस चौकड़ी ने फिल्म में गजब की एक्टिंग की है। यह पूरी कहानी एक ऐसे शख्स पर निर्भर है जो लिंग सुधार प्रक्रिया से गुजरता है। पुरुष होने के बावजूद हो अपने आप को महिला में बदल लेता है। फिल्म में लिंग परिवर्तन और क्राइम स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में कुछ चीजें बेहद नाटकीय ढंग से पेश की गई है, जिसकी आलोचना भी की गई, लेकिन कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी इसकी कमी पर हावी होती है। ये फिल्म पायल कपाड़िया की फिल्म को मात देकर गोल्डन ग्लोग अवार्ड जितने में कामियाब हुई है। फिल्म को साल 2024 में कांस फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला था।
जैक्स ऑडियार्ड ने एमिलिया पेरेज फिल्म को बनाया है। फिल्म की कहानी में ट्रांस एक्टर कार्ला सोफिया गैसकॉन ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो लिंग सुधार ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए मेक्सिको की एक वकील रीता कास्त्रो (जो सलदाना) को काम पर रखता है। फिल्म की कहानी में चारों कलाकारों ने गजब की भूमिका निभाई है। उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई। जब गैंगस्टर मानिटास एमिलिया में बदल जाता है, तो क्रॉसओवर अनुभव को सावधानी से संभालता है। साथ ही कहानी में मेक्सिको के राजनीतिक पहलुओं को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के रॉ लुक से लेकर धमाकेदार BGM तक, देवा फिल्म के टीज़र की 6 बड़ी वजहें…
इस कहानी में इमोशंस, थ्रिल और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है और तीनों अंदाज को इस तरह से पिरोया गया है कि दर्शक इस फिल्म को एक सेकंड के लिए भी छोड़ना नहीं चाहते हैं। लिंग परिवर्तन के ऑपरेशन के समय जब डॉक्टर क्लाइंट से बातचीत कर रहा होता है, उस समय इस फिल्म में गाना दिखाया गया है जो थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन इसी के साथ यह समझाने की कोशिश की गई है कि जब मानव जीवन में जटिलता के बीच आता है तो उसे उस स्थिति को संभालने के लिए एक सहारे की जरूरत होती है और इसी में वह गाना मददगार साबित होता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी फिल्म की कमियों पर हावी हुई है और यही कारण है कि यह फिल्म गोल्डन ग्लोब अवार्ड के जूरिस को पसंद आई और इस फिल्म ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़कर बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर्स कैटेगरी में किताब हासिल कर लिया।