'पाताल लोक 2' से 'आई वांट टू टॉक' तक, सीरीज और फिल्में ओटीटी पर हो रही रिलीज
मुंबई: नए साल के मौके पर सिनेमाघर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी कई फ़िल्में और सीरीज से गुलजार होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नए साल के पहले ही महीने में ‘पाताल लोक 2’ और ‘गृह लक्ष्मी’ जैसी वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं। तो वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज और फिल्में किस प्लेटफार्म पर कब रिलीज हो रही हैं।
15 जनवरी यानी कल के दिन एमएक्स प्लेयर पर ‘चिड़िया उड़’ नाम की वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ के साथ सिकंदर खेर और भूमिका मीना अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज की कहानी राजस्थान से आई एक लड़की की है। जो मुंबई में अपने सपनों की उड़ान भरने आई थी, लेकिन उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- अपने ही घर में सड़ी गली अवस्था में मिला था इस कलाकार का शव, तंगहाली में भूख से हुई थी मौत
16 जनवरी को हिना खान की वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ एपिक ऑन नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज की कहानी बेताल गढ़ शहर में रहने वाली लक्ष्मी की है, जिसमें दिखाया गया है कि एक असहाय हाउसवाइफ एक खतरनाक साम्राज्य की रानी बन जाती है। उम्मीद है कि यह बेहतरीन कहानी और दर्शकों को पसंद आएगी।
17 जनवरी को पूरे 5 साल बाद पाताल लोक की वापसी हो रही है। पाताल लोक सीजन 2 प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है। दूसरे सीजन में भी इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुट गए हैं। मामला नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा हुआ है जो दिल्ली पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हाई प्रोफाइल मर्डर केस सुलझाते हुए हाथीराम चौधरी नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
17 जनवरी को ही शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने हम भूमिका निभाई है। फिल्म ऐसे इंसान पर है, जिसे अचानक पता चलता है कि अब उसकी जिंदगी के सिर्फ 100 दिन बचे हुए हैं और वह 100 दिनों में अपनी जिंदगी को बेहतरीन तरीके से जीना चाहता है। इसके अलावा 17 जनवरी को ही साइंस फिक्शन पर बनी सीरीज पावर ऑफ 5 भी रिलीज हो रही है। यह डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।