
पाताल लोक 2 टीजर रिव्यू: हाथीराम चौधरी ने लूटी महफ़िल
मुंबई: पाताल लोक 2 इसी महीने की 17 तारीख यानी 14 दिन बाद प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला है। लेकिन उससे पहले पाताल लोक 2 का टीजर दर्शकों के सामने आया है। जिसे देखकर दर्शकों ने अपना रिव्यू दिया है कि पाताल लोक 2 पहले सीजन के मुकाबले और भी ज्यादा जबरदस्त होगा। टीज़र दर्शकों को काफी पसंद आया है। हाथीराम चौधरी इसमें कीड़े की कहानी सुना रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने यह कहानी सुनाई है यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि पाताल लोक 2 में पिछले सीजन के मुकाबले अधिक एक्शन होने वाला है।
2 मिनट 7 सेकंड का टीजर जारी किया गया है। जिसमें हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं। उन्होंने दर्शकों को एक कीड़े की कहानी सुनाई है और यह समझाने का प्रयास किया है कि एक कीड़ा मरा तो कहानी खत्म नहीं होती, बल्कि शुरू होती है। प्राइम वीडियो इंडिया नाम के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर टीजर जारी किया गया है। कमेंट सेक्शन में दर्शक इस पर अपनी राय देते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है इंतजार की घड़ियां खत्म हुई, अब रोमांच अपने चरम पर होगा। दूसरे यूज़र ने लिखा है कि इतना इंतजार करवा दिया कि पहला सीजन ही भूल गए, अब हम पहला सीजन देखने जा रहे हैं। ताकि 17 को सब याद रहे।
ये भी पढ़ें- जुनैद खान-खुशी कपूर की जोड़ी के साथ ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
यहां देखें पाताल लोक 2 का टीजर
ये भी पढ़ें- द राणा दग्गुबाती शो में दिखे उपेन्द्र रणबीर की एनिमल के किरदार से हुई तुलना
पाताल लोक सीजन 1 साल 2020 में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था और वह साल 2020 में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीजों में से एक बन गई थी। इसमें जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और अभिषेक बनर्जी अहम भूमिका में नजर आए थे। हाथीराम चौधरी और हथोड़ा त्यागी का किरदार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। दूसरे सीजन से भी लोगों को उम्मीद है कि यह पहले सीजन से बेहतर साबित होगा। टीजर देखकर तो कुछ ऐसा ही रिव्यू सामने आया है। अब देखना यह होगा कि पाताल लोक 2 दर्शकों को कितना पसंद आती है।






