
ओरी और सारा अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Orry Comment On Sara Ali Khan Career: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी उर्फ ओरहान अवतरामणि अक्सर बॉलीवुड स्टार किड्स और सेलेब्स के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी पार्टी फोटोज तो कभी अजीबोगरीब स्टाइल के चलते लाइमलाइट में रहने वाले ओरी इस बार एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। वजह है एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ उनकी बिगड़ती दोस्ती और उस पर किया गया भद्दा कमेंट।
बताया जा रहा है कि सारा अली खान ने हाल ही में ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसी के बाद ओरी ने एक रील शेयर की, जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। यह रील सोमवार, 26 जनवरी को पोस्ट की गई थी, जिसमें ओरी एक बड़े ग्राउंड में शूट करते नजर आते हैं। वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड थी, लेकिन कमेंट सेक्शन में हुई बातचीत ने मामला बिगाड़ दिया।
वीडियो में ओरी ने डेनिम के साथ ब्रा और ऊपर से ट्रांसपेरेंट टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस पर एक यूजर उपासना बोरा ने सवाल किया कि “मैं सच में जानना चाहती हूं कि ब्रा आखिर किस चीज को होल्ड कर रही है?” पहले तो ओरी ने हंसने वाला इमोजी भेजा, लेकिन बाद में जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा कि “सारा अली खान की हिट फिल्में।”
ओरी के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। रेडिट पर वायरल क्लिप पर एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद घटिया हरकत है और ऐसे लोगों को फॉलो करना भी सोच को दर्शाता है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर सारा से उनकी अनबन थी, तब भी इस तरह की पर्सनल और अपमानजनक टिप्पणी कोई समझदार इंसान नहीं करता। कई यूजर्स का मानना है कि ओरी सिर्फ फ्री पब्लिसिटी के लिए यह सब कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Republic Day 2026 पर मोहनलाल का बड़ा ऐलान, 367वीं फिल्म हुई अनाउंस, नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर संग होगी जोड़ी
यह पहला मौका नहीं है जब सारा अली खान और ओरी के रिश्तों में खटास आई हो। इससे पहले ओरी ने एक रील पोस्ट की थी, जिसका टाइटल था “3 घटिया नाम”, जिसमें उन्होंने सारा, अमृता सिंह और पलक तिवारी के नामों का जिक्र किया था। हालांकि सरनेम नहीं लिखा गया था, लेकिन इशारा साफ था। माना जा रहा है कि इसी के बाद सारा ने उन्हें अनफॉलो करने का फैसला लिया। फिलहाल ओरी का यह बयान सोशल मीडिया पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है और यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।






