रितेश देशमुख और मनोज तिवारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ा जवाब दिया है। इस मिसाइल हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र समेत कुल 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। ऐसे में अब आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं।
अभिनेता रितेश देशमुख ने सबसे पहले एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना की सराहना की है। उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा कि ‘जय हिंद की सेना…भारत माता की जय! ऑपरेशन सिंदूर।’ हालांकि, अभिनेता का ये पोस्ट ठीक रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई पुष्टि के तुरंत बाद आया है। भारतीय वायु सेना ने पीओके और पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC — Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
इन सबके बीच जाने-माने भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने ‘Operation Sindoor’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ’22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया।’
22 April: मोदी को बता देना ? 07 May: मोदी ने बता दिया #oprationsindoor pic.twitter.com/3Mb2dlPmJ5 — Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
इसके साथ ही फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सुबह पांच बजे ही इस हमले पर रिएक्ट करते हुए एक एक्स पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।’ वहीं फिल्म मेकर के पोस्ट पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/IyiOX8hqma — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रात दो बजे एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक बार फिर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। हालांकि, उनके इस पोस्ट को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि ऐसा उन्होंने पहले भी पहलगाम हमले के दौरान किया था।
T 5371 – — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2025
इसके अलावा टीवी की गोपी बहू और जानी-मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना की इस हमले की तारीफ करते लिखा कि ‘धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे। भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे।’
Dear World, Just Remember — India is striking back & setting an example loud & clear that- “Terrorism Wont be Tolerated Anymore” https://t.co/nt0to8H2w5 — Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 7, 2025
वहीं जानी-मानी एक्ट्रेस निमृत कौर ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया और लिखा कि ‘हमारी सेना के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर।’