पाकिस्तानी जेएफ-17 जेट और पायलट को मार गिराया (सोर्स- एक्स)
Operation Sindoor News: पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। पाकिस्तान में घुसकर भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं, भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर Air Strike किया है। इस हमले में 8 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं। इतना ही नहीं जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा एक पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है।
जानकारी मिली है कि JF-17 जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारदा कलां में पायलट के साथ गिरा है। फिलहाल पायलट को खोजा जा रहा है। पुलिस, सेना और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अब भारत पर भी हमला करने के फिराक में है।
No scope for any confusion now.
It’s a PAF JF-17 Thunder.
Look at the dark greyish radome and its size.
No IAF jet uses such a radome. ( shape , colour ). pic.twitter.com/kyQEzKwa2U
— Arihant_Ray (@Ray70409890) May 6, 2025
VIDEO: India has SHOT DOWN a Pakistani JF-17 fighter jet over Kashmir, after bombing Pakistan two hours ago.
This war is escalating ultra FAST.. pic.twitter.com/wOAc7nSvMs
— Alex Jones (@RealAlexJones) May 6, 2025
भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारतीय एयर फोर्स ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बहावलपुर में जैश का आतंकी कैंप है और मुरीदके में लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बम बरसाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो मुताबिक भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी के कैंप चलाने वाले ठिकानों और कैंपो को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाया है।
मीडिया सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी और अजीत डोभाल पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर नजर बनाए रहे। पीएम मोदी एयर स्ट्राइक की पल-पल की जानकारी ले रहे थे। एनएसए अजीत डोभाल भी इसकी जानकारी ले रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।