विजय देवरकोंडा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vijay Deverakonda Online Betting App Case: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता विजय देवरकोंडा अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन अभिनेता इन दिनों विवादों में घिरे में हुए हैं। बुधवार को अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय सुबह आज यानी 11 बजे हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई।
हालांकि, इस मामले में ईडी विजय देवरकोंडा से इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने किस तरह से बेटिंग ऐप्स के साथ अनुबंध किया था, किस प्रकार का प्रमोशन किया गया और इसके लिए उन्हें कितना भुगतान मिला। सूत्रों की मानें तो यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत हो रही है।
विजय इस केस में ईडी के सामने पेश होने वाले दूसरे अभिनेता हैं। इससे पहले 30 जुलाई को सीनियर एक्टर प्रकाश राज से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। प्रकाश राज ने बताया था कि उन्होंने 2016 में एक बेटिंग ऐप के लिए विज्ञापन किया था, लेकिन इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बाद में उन्हें इसका पछतावा हुआ।
ईडी ने इस पूरे मामले में राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और लक्ष्मी मांचू सहित कुल 29 सेलेब्स को समन भेजा है। राणा को 23 जुलाई को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने समय बढ़ाने की गुजारिश की, जिसके बाद उन्हें 11 अगस्त को पेश होने का नया आदेश दिया गया है। वहीं, लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: गीतांजलि की साजिश होगी बेनकाब, अभिरा की कोशिश से तान्या-कृष की बचेगी शादी!
आपको बता दें, ईडी की जांच अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़ी है, जो कि पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1867 और PMLA का उल्लंघन करती है। मार्च 2025 में साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का दावा है कि इन प्रमोशन्स से युवाओं को गलत दिशा में प्रेरित किया गया। इस लिस्ट में निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, टीवी एक्टर्स श्रीमुखी, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी सहित कई अन्य नामचीन हस्तियां शामिल हैं। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में कई और खुलासे हो सकते हैं।
(इनपुट एजेंसी के साथ)