एक बार फिर रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर के साथ नजर आईं कृति (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन पिछले काफी वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस को लेकर अटकलें हैं कि वह बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। इसके पहले भी वह क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है।
दरअसल, हाल ही में राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफेंड बिजनेसमैन कबीर बहिया को एकसाथ नजर आए। । इस दौरान कपल के साथ एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन और एमएस धोनी भी दिखाई दिए थे। हालांकि, कृति की बहन ने भी इस इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कृति और कबीर का वीडियो
वहीं अब इस इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी के साथ कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नजर आए हैं। इस दौरान सभी सिंगर द्वारा के ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पहले एमएस धोनी के साथ कृति नजर आती है, फिर बाद में कबीर को भी अपने पास बुला लेती हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
खबरों के मुताबिक, कृति सेनन और कबीर बहिया के एक साथ इन दिनों दुबई में हैं। जहां दोनों साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। वहीं इससे पहले दोनों को साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करते देखा गया था। आपको बता दें, कि दोनों की अफेयर की अटकलें दिवाली से शुरू हुई थी। जब कबीर एक्ट्रेस के घर पार्टी मनाने गए। इसकी पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
अगर कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो कृति सेनन के लिए साल 2024 बेहद खास रहा था। वो तीन बड़ी फिल्मों में भी एक साथ नजर आए थे। जिसमें शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म ‘क्रू’ और काजोल के साथ फिल्म ‘दो पत्ती’ का नाम लिस्ट में हैं।