परी का सच सबके सामने लाएगी नॉयना
KSBKBT 2 Spoilers: स्टार प्लस का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब दर्शकों को फिर से भरपूर ड्रामा और इमोशन का डोज़ देने के लिए तैयार है। शो की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। जहां एक ओर परी की चालाकियों का पर्दाफाश होने वाला है, वहीं दूसरी तरफ वीरेन की जेल से वापसी कहानी में नया धमाका करेगी। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को सस्पेंस, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाने वाले हैं।
शो में दिखाया जाएगा कि नॉयना अब परी की हर चालाकी का जवाब देने के लिए तैयार है। वह परी से सख्ती से पूछेगी कि उसका रणविजय से क्या रिश्ता है। हालांकि परी हमेशा की तरह झूठ बोलकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करेगी, लेकिन नॉयना अब उसके झूठ के जाल में फंसने वाली नहीं है। वह परी के खिलाफ सबूत जुटाकर उसके असली चेहरे को सबके सामने लाने का प्लान बना चुकी है।
नॉयना सीधे मिहिर के पास जाएगी और उसे सच्चाई बताएगी। वह साफ-साफ कहेगी कि तुलसी जो कह रही थी, वही हकीकत है। परी शादी के बाद भी रणविजय के साथ रिश्ते निभा रही है। यह सुनकर मिहिर अंदर से टूट जाएगा और समझेगा कि उसने अब तक कितनी बड़ी गलती की थी। दशहरे की पूजा में मिहिर तुलसी के पास लौटेगा और सभी के सामने उससे माफी मांगेगा। इस मौके पर दर्शकों को लंबे समय बाद मिहिर और तुलसी की एकजुटता देखने को मिलेगी।
कहानी का असली ट्विस्ट तब आएगा जब वीरेन जेल से बाहर आएगा। परिवार में लौटते ही उसे पता चलेगा कि परी ने किस तरह सबको परेशान कर रखा है। गुस्से से भरा वीरेन तुलसी और उसके परिवार से बदला लेने की ठान लेगा। उसका क्रोध और षड्यंत्र शो में नया तूफान लेकर आएगा।
वीरेन सबसे पहले अपना गुस्सा वृंदा पर उतारेगा। वह वृंदा पर हाथ उठाएगा और उसे दोषी ठहराएगा। वृंदा डर जाएगी, लेकिन तभी अंगद उसकी रक्षा के लिए सामने आएगा। दोनों के बीच जोरदार हाथापाई होगी। इस टकराव के बाद कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब अंगद और वृंदा की नजदीकियां बढ़ने लगेंगी और दर्शकों को रोमांस का तड़का भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर को दिलीप कुमार की फिल्म से क्यों किया गया था रिजेक्ट, जानें दिलचस्प किस्सा
आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा से भरे होंगे। एक तरफ परी का सच उजागर होगा, दूसरी तरफ मिहिर और तुलसी का रिश्ता फिर से जुड़ जाएगा। वहीं वीरेन की वापसी से कहानी में नई हलचल मचेगी। नॉयना की जीत, मिहिर का पछतावा और अंगद-वृंदा की बढ़ती नजदीकियां शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को और रोमांचक बना देंगी।