नॉयना बनाएगी मिहिर को अपना, तुलसी रह जाएगी अकेली
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का चर्चित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दर्शकों को इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा और लगातार आने वाले ट्विस्ट से बांधे हुए है। सीरियल की कहानी इस समय बेहद दिलचस्प मोड़ पर है जहां तुलसी को अपने ही परिवार से धोखे का सामना करना पड़ रहा है। हर गुजरते दिन के साथ तुलसी का अकेलापन बढ़ता जा रहा है और उसकी जिंदगी मुश्किलों से भरती नजर आ रही है।
अब तक आपने देखा कि तुलसी ने बहुत कोशिशों के बाद मिहिर को मनाकर घर वापस लाने में सफलता पाई। लेकिन जैसे ही मिहिर शांति निकेतन लौटता है, परी एक बार फिर उसके सामने तुलसी के खिलाफ आग उगलने लगती है। परी की बातें सुनकर मिहिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह एक बार फिर घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेता है। इस कदम से तुलसी पूरी तरह टूट जाती है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी का दिल तब और टूटेगा जब मिहिर सबके सामने उसे गलत ठहराएगा। मिहिर की बेरुखी से आहत तुलसी परिवार के सामने एक बड़ा ऐलान करने जा रही है, जो पूरे शांति निकेतन को हिला देगा। दूसरी ओर, परी अपनी झूठी मासूमियत और घड़ियाली आंसुओं के सहारे मिहिर को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी। नॉयना भी इस मौके का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेगी। वह मिहिर की जिंदगी में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी और तुलसी की जगह लेने का सपना देखने लगेगी। इसी बीच गायत्री के ताने तुलसी के जख्मों पर और नमक छिड़क देंगे।
ये भी पढ़ें- आधी रात में पंडित की तलाश, ऐसे हुई थी अर्चना पूरन सिंह और परमीत की शादी
कहानी में बड़ा धमाका तब होगा जब अंगद तुलसी को समझाने की बजाय उसे ही गलत ठहराने लगेगा। वहीं, गुस्से में आकर अंगद सीधे रणविजय से भिड़ जाएगा। दोनों के बीच होने वाली इस भिड़ंत से कहानी और ज्यादा रोमांचक हो जाएगी। दिलचस्प मोड़ तब आएगा जब रणविजय की मुलाकात तुलसी से होगी। इस मुलाकात से कई राज खुलने वाले हैं, जिससे तुलसी की जिंदगी में एक नया तूफान आ सकता है। कुल मिलाकर, आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को धोखे, आंसुओं और नए खुलासों से भरे कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।