निधि झा और यश कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nidhi Jha And Yash Kumar Funny Reels: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री निधि झा और उनके पति अभिनेता यश कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फोटोज-वीडियो शेयर करते करते हैं। इसी बीच हाल ही में निधि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में निधि और यश मस्ती और हंसी के साथ सोशल मीडिया की वायरल रील पर लीप-सिंग करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में निधि झा ने बिना मेकअप के नेचुरल लुक में अपने फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड कुर्ती पहनी हुई थी, जो उनके ट्रेडिशनल yet स्टाइलिश लुक को परफेक्ट बना रही थी। खुले बालों के साथ उनका लुक बेहद आकर्षक और सादगीपूर्ण लग रहा था। वहीं, यश कुमार ब्लैक कुर्ता में बेहद स्टाइलिश दिखाई दिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए निधि झा ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, “थोड़ा मानसिक संतुलन हिल गया है।” इस पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब प्यार और तारीफ की। कई फैंस ने कमेंट में लिखा कि उनकी केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है, तो कुछ ने इस वीडियो को बेहद मजेदार बताया।
यश कुमार ने भी इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिससे यह और भी तेजी से वायरल हुआ। यह दिखाता है कि निधि झा और यश कुमार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी मस्ती और पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘दिल गलती कर बैठा..’ गाने पर शिवांगी जोशी-जन्नत जुबैर का जबरदस्त डांस, VIDEO देख फैंस हुए दिवाने
आपको बता दें, निधि झा और यश कुमार लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने अपने बेटे शिवाय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने बड़ी मोहब्बत से रखा। इन सबके बीच अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो निधि झा की हालिया रिलीज फिल्में ‘जान’ और ‘तबाही’ दर्शकों को काफी पसंद आ चुकी हैं। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘ट्रक ड्राइवर 3’, ‘प्यार की कीमत’, और ‘नर्सिंह’ जैसी भोजपुरी फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं और इसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)