शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shivangi Joshi And Jannat Zubair Dance Video Viral: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह सेलेब्रिटीज और फैंस के बीच एक गहरा कनेक्शन भी बनाता है। छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्रियां शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज हासिल कर चुका है। फैंस उनकी बॉन्डिंग, एक्सप्रेशन और लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के नए गाने ‘बोल कफ्फारा क्या होगा’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं। शिवांगी जोशी बैंगनी रंग के कढ़ाईदार लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि जन्नत जुबैर पीली रंग की साड़ी में ग्लैमरस अंदाज में नज़र आ रही हैं। सिल्वर झुमके और हल्का मेकअप उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी निखार रहे हैं।
फैंस ने कमेंट सेक्शन में वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा कि “वाह! आप दोनों की केमिस्ट्री बहुत खास है।” एक अन्य फैन ने कहा, “दोनों का ट्रेडिशनल लुक बिल्कुल फिल्म सीन जैसा लग रहा है।” वहीं कई नेहा कक्कड़ के गाने की तारीफ भी की और डांस पर अपनी वाहवाही जताई।
यह गाना नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने अपनी आवाज़ दी है। गाने के कंपोजर्स डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज हैं, जबकि असिम रजा और समीर अंजान ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। गाने में एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं, और हर्षवर्धन राणे का किरदार टूटे हुए आशिक के रूप में सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने शेयर किए बेटे वायु और पति आनंद अहूजा संग खूबसूरत पल, फैंस ने लुटाया प्यार
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म दो उभरते राजनेताओं की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिनकी कहानी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की पृष्ठभूमि पर बुनी गई है। इसके साथ ही शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा रहा है। दोनों की अनोखी केमिस्ट्री और ट्रेडिशनल डांस मूव्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)