तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है। ये शो टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में शुमार है और इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। हालांकि, समय-समय पर ये शो विवादों में भी घिरा रहा है, खासकर उन कलाकारों को लेकर जिन्होंने इसे अलविदा कहा। कई पुराने एक्टर्स ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ अपने अनुभवों को लेकर खुलकर बयान भी दिए हैं।
इन्हीं में से एक नाम है निधि भानुशाली का, जिन्होंने शो में आत्माराम भिड़े की बेटी ‘सोनू’ का किरदार निभाया था। अब एक ताजा इंटरव्यू में निधि ने शो छोड़ने और उसके पीछे की वजहों पर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि शो भले ही बड़ा है, लेकिन आखिरकार ये एक जॉब है।
निधि भानुशाली ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने पर किया रिएक्ट
निधि का कहना है, “हर किसी की अपनी लाइफ होती है और उनका हक है ये तय करने का कि वो क्या करना चाहते हैं। मैंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे लगा कि अब आगे बढ़ने का समय है। मुझे नहीं लगता कि किसी को अपने फैसले पर सफाई देने की जरूरत होनी चाहिए।”
जब निधि से पूछा गया कि क्या दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे भी शो छोड़ सकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “लोग एक जैसी चीजें करते-करते बोर हो जाते हैं। ये बिलकुल सामान्य है। आप कितने समय तक एक ही रोल या काम कर सकते हैं? बदलाव जरूरी है।”
ये भी पढ़ें- हां अब फाइन ट्यूनिंग हो गई… परेश रावल की वापसी पर सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट
सितारों से अब भी कनेक्ट निधि
निधि ने इस बात को भी स्वीकारा कि शो में काम करने वाले कई एक्टर्स ने मेकर्स से मतभेद के कारण शो छोड़ा। इस पर उन्होंने कहा, “दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जिसमें सिर्फ पॉजिटिव ही हो। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। मैंने भी वही किया और फिर आगे बढ़ गई।” उन्होंने ये भी बताया कि आज भी वो भव्य गांधी, कुश शाह और दिलखुश रिपोर्टर जैसे पुराने को-स्टार्स के संपर्क में हैं।