मुंबई: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ और भूल भुलैया 3′ की धूम रहने वाली है। छुट्टी के मौके पर लोग यह फिल्में देखने थिएटर तक जाएंगे। लेकिन घर बैठे भी आप ढेर सारी फिल्मों का मजा ले सकते हैं। ‘मिथ्या 2’, ‘तंगलान ‘ और ‘जोकर 2’ समेत करीब सात फ़िल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म आप कहां देख सकते हैं
साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है अक्टूबर का महीना भी समाप्त होने वाला है। दिवाली के मौके पर लोगों को काम से छुट्टी भी मिली हुई है। ऐसे में जिन्हें बाहर जाने का मन है वह ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्म का मजा ले सकते हैं। घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बेहतरीन फिल्मों का मजा लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में किसका कटेगा पत्ता, गुड्डू पंडित या कालीन भैया किसे मिलेगी सत्ता
मिथ्या: द डार्क चैप्टर (1 नवंबर, zee5)
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज मिथ्या दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब मिथ्या का दूसरा सीजन ‘मिथ्या: द डार्क चैप्टर’ इसी वीकेंड रिलीज होने जा रहा है। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज का ताजा सीजन 1 नवंबर को zee5 पर प्रसारित होने वाला है।
तंगलान (31 अक्टूबर, नेटफ्लिक्स)
चियान विक्रम की बहुचर्चित फिल्म तंगलान अपने पोस्टर की वजह से काफी सुर्खियों में थी। कहानी भी केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फिल्ड की कहानी थी, जो कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।
जोकर 2 (29 अक्टूबर, प्राइम वीडियो)
साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जोकर, जिसका का सीक्वल सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इस फिल्म में जोकिन फीनिक्स के साथ लेडी गागा ने अहम भूमिका निभाई है। जोकर फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इसका सीक्वल सफल साबित नहीं हो पाया।
इन तीन फिल्मों के अलावा ‘द डिप्लोमेटिक सीजन 2 भी 31 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ‘द मैनहैटन एलियन एबडक्शन’, 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ‘टाइम कट’, 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की दिवाली के मौके पर घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज का मजा आप ले सकते हैं और अपनी छुट्टी को इंजॉय कर सकते हैं।