नेटफ्लिक्स की एडोलसेंस सीरीज ने मचाया तहलका, भन्ना गया दर्शकों का दिमाग
Netflix Adolescence series: नेटफ्लिक्स की सीरीज एडोलसेंस चर्चा में आ गई है। चार एपिसोड की यह एक लिमिटेड सीरीज है। जिसमें स्टीफन ग्राहम मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज की दिलचस्प बात यह है कि इस रियल टाइम में शूट किया गया है। मतलब सारे एपिसोड बिना कट के एक ही टेक में शूट किए गए हैं। घटनाक्रम के मुताबिक सीन को जोड़ा गया है इस सीरीज में एक परिवार की कहानी है। एक सनसनीखेज हत्याकांड, इस हत्याकांड में 13 साल का बच्चा कातिल है और पुलिस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच कर रही है।
नेटफ्लिक्स की सीरीज एडोलसेंस की कहानी इतनी दिलचस्प है कि दर्शक ही नहीं बल्कि आलोचक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। 4 एपिसोड की सीरीज में एक ऐसे परिवार के बारे में बताया गया है जिसकी दुनिया पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। परिवार में 13 साल का एक बेटा अपने ही क्लासमेट की हत्या के लिए गिरफ्तार किया जाता है। इसके बाद पूरी सीरीज में बच्चे से पूछताछ की जाती है। पुलिस की जांच और एक-एक करके खुलने वाले रहस्य कहानी को बेहद दिलचस्प बना देते हैं। कहानी का कॉन्सेप्ट आम लोगों की सोच से परे है। यही कारण है कि इस सीरीज को देखने वाले दर्शक हैरान भी रह गए हैं और सीरीज की तारीफ भी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से बताया है कि यह सीरीज है हैरतअंगेज है और आपके दिमाग को झकझोर देने वाली सीरीज है।
ये भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी मंदिर के करीब शराब पी रहे थे ओरी! दर्ज हुई एफआईआर
नेटफ्लिक्स की सीरीज एडोलसेंस की तारीफ किए बिना फिल्म मेकर हंसल मेहता भी नहीं रह पाए। उन्होंने इस सीरीज को बेहतरीन बताया है और कहा है कि इसे सारे अवार्ड मिल जाने चाहिए। इसमें कहानी को पेश करने का तरीका लाजवाब है और जिस तरह से सोच से परे कहानी को शामिल किया गया है, यह वाकई अद्भुत है और यह सिनेमा के लिए बेहतरीन प्रयोग साबित होगा। सस्पेंस अपने चरम पर है और जिस तरह से रहस्यों पर से पर्दा हटने लगता है। दर्शकों की उत्सुकता हर एपिसोड में बढ़ती चली जाती है और क्लाइमैक्स ऐसा है कि उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच जाती है और नतीजा वो निकलता है जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। यही कारण है कि इस सीरीज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।