हार्वर्ड में पढ़ना चाहती थी नीता अंबानी पर आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हुआ मुमकिन
Neeta Ambani: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल हुई। इस दौरान वहां पर उन्होंने भाषण दिया। रिलायंस इंडस्ट्री के बारे में बात की और ओलंपिक के बारे में भी बात की। लेकिन जब उन्होंने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा बताया वहां बैठे सभी लोग भावुक हो उठे। वीडियो में वह बता रही हैं कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहती थी लेकिन उनका परिवार आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें वहां नहीं भेज सका और आज वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण दे रही हैं। यह पल न सिर्फ उनके लिए बल्कि नीता अंबानी की मां के लिए भी गौरवान्वित करने वाला पल है और इसी बारे में उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले बताया कि उनकी मां ने उनकी बहुओं को इस बारे में बताया था।
वीडियो में नीता अंबानी बता रही है कि जब उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से न्योता मिला तब उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई थी, तब उनकी 90 साल की मां ने उनकी दोनों बहू को बुलाया और बताया कि हमारा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। नीता अंबानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहती थी। लेकिन हम आर्थिक तंगी की वजह से उसे वहां नहीं भेज पाए और अब देखें हार्वर्ड ने नीता अंबानी को खुद बुलाया है। अपनी मां की यह बात बताते हुए नीता अंबानी बेहद भावुक हो गई थी।
ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा का बेटा फिल्मों में करेगा काम, फराह खान दे चुकी हैं साइनिंग अमाउंट
नीता अंबानी ने इस दौरान ओलंपिक के बारे में भी बात की और कहा कि भारत में भी ओलंपिक का आयोजन होना चाहिए। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। अगर आप दुनिया में 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें तो 9 देश ने ओलंपिक की मेजबानी की है। इसलिए मुझे वाकई अजीब लगता है, हम चाहते हैं कि ओलंपिक हमारे देश में आयोजित किया जाए। इसकी मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि भारत ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह सही समय है जब वह ऐसा कर सकता है।