ओवल इनविंसिबल्स ने जीता द हंड्रेड 2025 का खिताब (फोटो- सोशल मीडिया)
Oval Invincibles Wins The Hundred: अंबानी परिवार का क्रिकेट से प्यार जगजाहिर है। आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस की टीम के मालिक हैं। इसके अलावा भी अंबानी फैमली दुनिया की अलग-अगल लीग्स में टीमें हैं। इस साल 2025 की शुरुआत में अंबानी फैमली ने द हंड्रेड लीग में दिलचस्पी दिखाई थी। फिर उन्होंने इस लीग में ओवल इनविंसिबल्स की टीम को खरीदा। अब इसी टीम ने द हंड्रेड लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही द हंड्रेल लीग में ओवल इनविंसिबल्स की लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो गई है। इस दौरान इस टीम के बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर विल जैक्स ने तो अपनी बल्लेबाजी से खिताबी मुकाबले में कोहराम मचा दिया।
द हंड्रेड लीग 2025 में फाइनल मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया। इस दौरान ओवल ने पहले बल्लेबाजी की। इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स ने अपनी टीम के विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 41 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। इसके अलावा ओवल इनविंसिबल्स के लिए जॉर्डन कॉक्स ने 40 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत ओवल ने विरोधी टीम के सामने 100 गेंदों पर 5 विकेट खोकर 168 रन का टारगेट सेट किया।
Back-to-back-to-back! 🏆🏆🏆
Oval Invincibles win the 2025 Men’s Hundred! pic.twitter.com/0yPbn1Opka
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 31, 2025
ओवल के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के शीर्ष बल्लेबाज जो रूट और रेहान अहमद प्लॉप साबित हुए। हालांकि मार्कस स्टोयनिस ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत न दिला सकी। ट्रेंट रॉकेट ने मुकाबल खत्म होने तक 142 रन ही बना सकी। इस हिसाब से अंबानी की टीम ओवल में द हंड्रेड में 26 रनों की जीत दर्ज कर इसके खिताब को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: पथुम निसंका की शतकीय पारी, 3 गेंद शेष रहते श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त
गौरतलब है कि अब तक द हंड्रेड लीग के कुल 5 सीजन खेले जा चुके हैं। वहीं, ओवल इनविंसिबल्स इस सीजन में जीत के साथ कुल 3 बार लगातार इसके खिताब में कब्जा जमा चुकी है। इससे पहले टीम ने सैम बिलिंग्स की कप्तानी में ओवल ने 2023 और 2024 के सीजन में खिताब को अपने नाम किया था।