नीना गुप्ता ने बताया महाकुंभ यात्रा का अनुभव
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का दौरा किया और इस भव्य आध्यात्मिक समागम के लिए अपनी श्रद्धा और प्रशंसा व्यक्त की। अभिनेत्री ने कुंभ मेले में अपनी यात्रा को अनोखा अनुभव बताया और बताया कि यह उनकी इच्छा सूची में वर्षों से था। नीना गुप्ता ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं वर्षों से यहां आना चाहती थी। यह एक अनूठा अनुभव था। आखिरकार, मैंने आज यहां डुबकी लगाई।
नीना गुप्ता ने आगे बताया कि यहां का माहौल अद्भुत है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी… मैं इतने बड़े आयोजन के लिए सरकार से प्रभावित हूं। हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन, महाकुंभ मेला पवित्र नदियों गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि नीना गुप्ता के साथ संजय मिश्रा के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।
ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम री-रिलीज: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल
2022 में रिलीज़ हुई वध एक अनोखी थ्रिलर थी, जिसने अपनी दमदार कहानी और संजय मिश्रा व नीना गुप्ता की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधकर रखा। अब दिलचस्प बात यह है कि प्रोड्यूसर्स लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने इस फिल्म के स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 की घोषणा कर दी है। इस बार भी कहानी में रोमांच बरकरार रहेगा और संजय मिश्रा व नीना गुप्ता एक बार फिर अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं।
‘वध 2’ का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं और ये फिल्म पहले पार्ट की तरह ही कहानी और एक्टिंग को और भी दमदार बनाने की कोशिश करेगी, जो पहले वाली फिल्म को दर्शकों का फेवरेट बना गई थी। दिलचस्प बात ये है कि ‘वध’ शब्द खुद में हिंदू पुराणों की उस भावना को समाहित करता है, जिसमें देवता राक्षसों को हराते हैं, जो बुराई (वध) का सही तरीके से अंत दर्शाता है, न कि हत्या।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का बेटा आर्यन कितने रुपये में बेचता है एक शराब की बोतल