By - Sonali Jha Image Source: Instagram

शाहरुख खान का बेटा आर्यन कितने रुपये में बेचता है एक शराब की बोतल

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही मोटी कमाई कर रहा है। 

आर्यन खान का डेब्यू

आर्यन खान का खुद का क्लोदिंग ब्रांड है और उनका लीकर का बिजनेस भी है। 

क्लोदिंग ब्रांड 

आर्यन खान ने साल 2023 में व्हिस्की कंपनी डी’यावोल को लॉन्च किया था।  

डी’यावोल

स्कॉच व्हिस्की डी’यावोल को न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन में सम्मानित किया गया है।

स्कॉच व्हिस्की डी’यावोल 

कीमत की बात करें तो डी’यावोल की 750 ml की बोतल 9000 से लेकर 9800 रुपए की रेंज में आती है।

कीमत

महाराष्ट्र में डी’यावोल के लिए 9800, गोवा में 9000 और कर्नाटक में 9500 रुपए चुकाने होते हैं।

डी’यावोल

डी’यावोल को जल्द ही इसे दिल्ली, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना जैसे राज्यों लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

लॉन्च करने की प्लानिंग

डी’यावोल इनसेप्शन आठ अलग-अलग सिंगल माल्ट के अपने ब्लेंड के लिए प्रसिद्ध है।

डी’यावोल इनसेप्शन

रोल के बदले क्या दोगी, नोरा फतेही से ऐसे सवाल पूछते थे लोग