नागिन वाला डांस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरहिट गायक नीलकमल सिंह अक्सर अपने गाने से धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर वह अपने नए गाने ‘नागिन वाला डांस’ के साथ यूट्यूब पर छा गए हैं। यह गाना आज यानि 11 जून को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है।
दरअसल, नीलकमल सिंह के गाने ना सिर्फ यूपी और बिहार में बल्कि भोजपुरी प्रेमियों के बीच हर जगह खूब सुने जाते हैं। इससे पहले रिलीज हुआ उनका गाना ‘लभर के बिना’ भी दर्शकों को खूब पसंद आया था और मात्र 5 दिनों में इसने 6.5 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। अब ‘नागिन वाला डांस’ के जरिए नीलकमल एक बार फिर फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं।
नीलकमल सिंह ने नए गाने से यूट्यूब पर मचाया धमाल
इस नए गाने में नीलकमल सिंह के साथ अभिनेत्री महिमा गुप्ता नजर आ रही हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद जबरदस्त दिख रही है। नीलकमल ने खुद इस गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि “देखिए सुपरहिट वीडियो सॉन्ग ‘नागिन वाला डांस’ टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर, अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दें।”
इन सबके बीच अगर गाने के क्रिएटिव डिटेल्स के बारे में बात करें, तो ‘नागिन वाला डांस’ आशुतोष तिवारी ने को लिखा है और आर जे कैंग ने म्यूजिक दिया है। वीडियो का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी सुमित कुमार के द्वारा की गई है। गाने में धमाकेदार डांस मूव्स और जबरदस्त म्यूजिक के साथ फुल-ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Genelia Deshmukh ने ‘सितारे जमीन पर’ के लिए दिए थे 3 बार ऑडिशन, आमिर संग काम करने को लेकर कही ये बात
‘लभर के बिना’ गाने को भी फैंस ने किया था पसंद
आपको बता दें, नीलकमल सिंह का यह गाना उनके पुराने हिट्स की तरह दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। इसके पहले 6 जून को नीलकमल का ‘लभर के बिना’ गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने शिवानी सिंह के साथ डुएट किया था और वीडियो में शिवली राजपूत नजर आई थीं। उस गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे थे और म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया था।